मुंबई में हुए विस्फोटों के दो दिन बाद जांचकर्ताओं को कुछ सफलता मिली जब उन्होंने एक स्कूटर की पहचान कर ली जिसमें विस्फोटक रखकर एक विस्फोट स्थल पर रखा गया था.
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दिनभर चले मुठभेड़ में पाकिस्तानी लश्कर-ए-तय्यबा के चार प्रमुख आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया.
देशभरम में गुरु पूर्णिमा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.
अंतरिक्ष अभियान के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर स्थापित करने हुए भारत ने अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-12 का श्रीहरिकोटा से स्वदेश निर्मित ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी17 से अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण किया.
नई दिल्ली में कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों के परिवारों के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे बिट्टा.
मुंबई धमाकों में जांचकर्ता जहां कुछ पुख्ता सुरागों की तलाश कर रहे हैं वहीं अधिकारियों ने कहा कि ओपरा हाउस के बाहर स्कूटर में अमोनियम नाइट्रेट, टीएनटी और पेट्रोलियम पदार्थ के साथ टाइमर लगाया गया था ताकि अधिक से अधिक नुकसान हो सके.
मुंबई में हुए विस्फोटों के दो दिन बाद जांचकर्ताओं को कुछ सफलता मिली जब उन्होंने एक स्कूटर की पहचान कर ली जिसमें विस्फोटक रखकर एक विस्फोट स्थल पर रखा गया था. मामले में कई लोगों से पूछताछ की गयी है और कॉल रिकार्ड का विश्लेषण किया जा रहा है.
मुंबई में गत बुधवार को हुए तीन सिलसिलेवार धमाकों में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही इन विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. चिकित्सकों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के जावेरी बाजार में विस्फोट के बाद अविनाश तमका (23) को बंबई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत हो गई.
13 जुलाई को हुए बम विस्फोट के बाद अब दादर में जनजीवन सामान्य हालत में लौटने लगा है.
भाजपा नेताओं ने सीबीआई के निदेशक ए पी सिंह से मुलाकात कर 2जी घोटाला मामले में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम की कथित भूमिका की जांच की मांग की. किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल से सीबीआई निदेशक का मिलना असामान्य है.
मुंबई हमलों के बाद सुरक्षा संबंधी सवालों से जूझ रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी राकांपा को सौंपने के लिए कांग्रेस का सहमत होना एक गलती थी.
मुंबई में हुए सीरियल बम धमाके की गूंज रांची तक सुनाई पड़ रही है. शक जताया जा रहा है कि मुंबई बम धमाके के कुछ आरोपियों के तार रांची से भी जुड़े हो सकते हैं. हैदराबाद की एटीएस ने रांची में दानिस के दोस्त मंजर आलम के घर पर रात के 12 बजे छापा मारा.
फोन हैकिंग के कारण ब्रिटेन में सर्वाधिक बिकने वाले अपने टैबलॉयड को बंद करने के लिए बाध्य होने के बाद रूपर्ट मडरेक और उनके बेटे जेम्स मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स की समिति के समक्ष उपस्थित होने को राजी हो गए.
सत्य साईंबाबा की महा समाधि को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालू प्रशांत नीलयम के कुलवंत हॉल में जुटे जहां साईंबाबा की समाधि है. कस्बे में महोत्सव का माहौल था. गौरतलब है कि साईंबाबा साईं कुलवंत हॉल में श्रद्धालुओं को दर्शन देते थे और पुटपर्थी में गुरु पुर्णिमा का दिन काफी महत्व रखता है.
सरकार ने उच्चतम न्यायालय के उस फैसले को बदलने और वापस लेने की मांग की जिसमें काले धन से जुड़े सभी मामलों की जांच के लिए शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया गया था.