केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने मुम्बई में बुधवार को हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को कठोर संदेश देते हुए कहा कि उन्हें यदि यह लगता है कि उनके ऐसे कृत्यों से देश अस्थिर हो जाएगा तो वे पूरी तरह से गलत हैं.
मुंबई हमलों के विषय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दिग्विजय से यह सवाल किए जाने पर क्या मुंबई आतंकी हमले में उन्हें संघ की सहभागिता नजर आती है, कांग्रेस महासचिव ने कहा था, ‘किसी बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.’ कांग्रेस नेता ने कहा था कि आतंकी गतिविधियों में संघ की संलिप्ता के उनके पास सुबूत हैं. लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि जहां तक मुंबई आतंकी हमले की बात है इसमें संघ की भागीदारी के उनके पास कोई सुबूत नही हैं. भाजपा ने उनके इस बयान पर उन्हें आड़े हाथ लिया है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में आज तड़के एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से दो कामगारों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मुम्बई में गत बुधवार को हुए तीन श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों का विरोध करने के लिए सैकड़ों मुम्बईवासियों ने बम विस्फोटस्थलों जावेरी बाजार और ओपेरा हाउस के बीच मानव श्रृंखला बनाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
अल कायदा से जुड़ा आतंकी कमांडर इलियास कश्मीरी अभी भी जिंदा है जिसके पाकिस्तान के कबाइली इलाके में एक अमेरिकी हमले में मारे जाने की खबर आयी थी.
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ 27 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उनकी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' रिलीज हुई है जिससे कैटरीना को काफी उम्मीदें हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बार रिकार्ड 24.1 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन के बावजूद बढ़ती मांग को पूरा करने और ऊंची मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये उत्पादन और बढ़ाने की जरूरत है.
मुंबई में 13 जुलाई को हुए सीरियल ब्लास्ट में महाराष्ट्र एटीएस को एक शख्स पर शक है और उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. यह जानकारी महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख राकेश मारिया ने पत्रकारों को दी. मारिया ने बताया कि यह कोई आत्मघाती हमला नहीं था.
बुधवार 13 जुलाई को मुंबई में हुए बम धमाकों में घायल एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 19 हो गई. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 42 वर्षीय बाबूलाल दास की सैफी अस्पताल में मौत हो गई. इसके अलावा बम धमाकों में गंभीर रूप से घायल हुए 20 लोगों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
एथलेटिक्स डोपिंग प्रकरण के बाद हरकत में आई राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने एक सप्ताह में तीसरी बार छापे मारे और शनिवार को निशाने पर भोपाल स्थित केंद्र रहा. मनपाल सिंह की अगुवाई में नाडा की टीम ने सुबह आठ बजे छापे मारने शुरू किये. उन्होंने खिलाड़ियों के कमरों की तलाशी ली और उनके मूत्र के नमूनों की जांच की.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से लड़ने के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि उसकी कमजोर नीति की वजह से आतंकवादियों को भारत पर हमला करने के लिये प्रोत्साहन मिलता है.
विदेश सचिव निरुपमा राव अमेरिका में भारत की अगली राजदूत होंगी. केंद्र सरकार ने इस बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है.
उत्तर भारत में मॉनसून के फिर सक्रिय होने से धान की बुवाई जोरों पर है.