दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कभी अमर सिंह के करीबी रहे संजीव सक्सेना के पास वर्ष 2008 के ‘वोट के बदले नोट’ घोटाले के राज हैं. संजीव गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ‘सड़कछाप’ की तरह आचरण कर रहे हैं. सिंह ने संघ पर ‘आतंकवाद फैलाने’ और ‘बम फैक्टरी बनाने’ जैसे आरोप लगाये थे. संघ के वरिष्ठ प्रचारक राम माधव ने कहा कि न तो सिंह की पार्टी और न ही सरकार उनकी बातों को गंभीरता से लेती है.
बारिश ने देश के कई हिस्सों में बर्बादी फैलानी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पंचगंगा नदी उफान पर है. कोल्हापुर जिले में पिछले दस दिनों से भारी बारिश हो रही है. पंच गंगा नदी समेत जिले की तकरीबन सभी नदियां उफान पर हैं. जिले के 69 बराज के पर से पानी बह रहा है.
जम्मू-कश्मीर में एक धार्मिक उत्सव में भाग लेती महिलाएं. महिलाएं सावन के पहले सोमवारी को उत्साह के साथ मना रही हैं.
दार्जिलिंग के पर्वतीय क्षेत्र में पिछले दो दशकों से चल रही अनिश्चितता को खत्म करते हुए ज्यादा शक्तियों के साथ एक नयी परिषद के गठन के लिये एक ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौते पर आज हस्ताक्षर हो गया जबकि पश्चिम बंगाल और केंद्र दोनों ने ही राज्य के किसी भी बंटवारे से इंकार किया है लेकिन जीजेएम ने एक बेमेल टिप्पणी की.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सवा करोड़ लोगों के हस्ताक्षर एकत्र करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीतिक ‘ड्रामेबाजी’ कर रहे हैं.
दिल्ली कैंट इलाके में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में छह लोगों की हत्या में कथित भूमिका के लिए मुकदमे का सामना कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार ने अदालत में उन आरोपों का जोरदार खंडन किया कि उन्होंने सिखों की हत्या के लिए उग्र भीड़ को भड़काया था.
समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आगाह किया है कि सरकारी लोकपाल बिल प्रभावशाली नहीं है. अन्ना ने कहा है कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानी, तो 16 अगस्त से वे अनशन शुरू करेंगे.
अन्ना हजारे ने कहा कि वे गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन कुचलने की बात करना गलत है. उन्होंने कहा कि जबतक जान है, वे आंदोलन करते रहेंगे.
ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि नरेगा योजना की निगरानी के लिए राज्यों द्वारा गठित लोकपाल अपने काम में विफल रहे हैं और केंद्रीय स्तर पर इस तरह की संस्था की स्थापना के लिए कानून में संशोधन की जरूरत है.
लंदन में फोन हैकिंग घोटाले को लेकर इस्तीफों का दौर जारी है तथा लंदन पुलिस के सहायक आयुक्त ने त्यागपत्र सौंप दिया. पुलिस सहायक आयुक्त जान येट्स के इस्तीफे से एक दिन पहले ही उनके बॉस पाल स्टीफनसन ने त्यागपत्र दिया था.
कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में दिये गये उनके ताजा बयानों से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया.
भारत के आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विजय माल्या के स्वामित्व वाली कंपनी यूबी स्प्रिट्स को एक टेलीविजन विज्ञापन को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत-अमेरिका के बीच होने वाली दूसरे दौर की रणनीतिक वार्ता में शामिल होने के वास्ते नई दिल्ली पहुंच गईं. दोनों देशों के बीच होने वाली इस वार्ता में अफगानिस्तान और पाकिस्तान में स्थिति के साथ ही हाल में मुम्बई में हुए सीरियल बम विस्फोटों के मद्देनजर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को लेकर चर्चा होगी.
भारतीय मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव समेत चार भारतीय क्रिकेटरों को ऑनलाइन सर्वे में महान खिलाड़ियों की सर्वकालिक टेस्ट एकादश टीम में चुना गया. दो अन्य खिलाड़ी सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने सलामी बल्लेबाजों के दो स्थानों में कई महान क्रिकेटरों को पछाड़ दिया.