अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन सोमवार रात तीन दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंची. ओबामा प्रशासन में अमेरिका की विदेश मंत्री बनने के बाद यह उनकी दूसरी भारत यात्रा होगी.
उनका विशेष विमान रात करीब 8.40 बजे पहुंचने का अनुमान था लेकिन चूंकि एथेंस से यह एक घंटे विलंब से उड़ा इस वजह से यह यहां एक घंटे विलंब से पहुंचा.
क्लिंटन का यहां हवाई अड्डे पर विदेश सचिव निरुपमा राव और अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
13 जुलाई के मुंबई आतंकवादी हमले में अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगने के कारण भारत अमेरिका से इसकी जांच में सहयोग मांग सकता है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत किस तरह का सहयोग मांगेगा.
क्लिंटन भारत के विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के साथ रणनीतिक वार्ता की सह अध्यक्षता करेंगी. वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगी.
क्लिंटन के साथ प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के शीर्ष आतंकवाद निरोधक अधिकारी नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक जेम्स आर. क्लैपर और गृह सुरक्षा मंत्री जेन होल ल्यूट भी शामिल हैं.