प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ को सेंसर बोर्ड ने ‘यू ए’ प्रमाणपत्र दिया है. इस फिल्म को देखने वाली सेंसर बोर्ड की समिति में विवादास्पद माने जाने वाले क्षेत्रों के प्रतिनिधियों समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल थे. फिल्म का प्रमोशन करते अमिताभ बच्चन.
असम के लखीमपुर, धीमाजी और सोनीतपुर जिले में सड़कों पर और मकानों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से करीब ढाई लाख लोगों के प्रभावित होने के बाद राज्य सरकार ने समूचे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया.
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के दूसरे दौर के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि गृह सुरक्षा और आतंकवाद निरोधी कार्रवाई के मुद्दे पर विशेष बल दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष दोनों देशों को आतंकवाद से बचाने के तरीके खोज रहे हैं.
हिलेरी ने कहा, ‘‘हम इस बात में भरोसा नहीं करते कि ऐसा कोई आतंकवादी है जिसे किसी सरकार द्वारा सुरक्षित पनाह या मुक्त मार्ग प्रदान किया जाना चाहिए क्योंकि इस तरह की आतंकवादी गतिविधि को अगर नियंत्रित नहीं किया गया तो बाद में उसके नतीजों को संभालने में बहुत कठिनाई होगी.’’
कृष्णा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी विदेशी मंत्री ने कहा कि मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिका ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया था कि साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाने में सहयोग देना पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी है.
हिलेरी के मुताबिक अमेरिका ने समान तौर पर ही पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि इस काम को पारदर्शिता से, पूरी तरह और तत्काल करने में उसकी भी विशेष वचनबद्धता होनी चाहिए.
हिलेरी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाने की जरूरत है और पाकिस्तान से ऐसा करने का अनुरोध किया गया है. जाहिरा तौर पर अमेरिका और भारत क्या कर सकते हैं इसकी एक सीमा है, लेकिन हम हरसंभव तरीके से दबाव बनाते रहेंगे.’’
हिलेरी ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि दोनों देशों के बीच और अधिक विश्वास पैदा करने के लिहाज से तथा आतंकवाद की समस्या से निपटने में हमारे लिए जरूरी माहौल को दर्शाने वाले कदमों को लागू करने में दोनों पक्षों को प्रोत्साहित करने के लिए यह सबसे आशाजनक तरीका है.’’
अलग राज्य के समर्थन में अपने आंदोलन को तेज करते हुए तेलंगाना राजनीतिक संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) ने कई योजनाओं की घोषणा की. अपनी मांग को रखने के लिए इसके नेताओं की दिल्ली यात्रा शामिल है.
ब्रिटेन में फोन हैकिंग घोटाले की जांच करने वाली संसदीय समिति में सुनवायी के दौरान अनधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति ने विख्यात मीडिया उद्योगपति रूपर्ट मर्डोक पर प्लास्टिक की प्लेट से हमला कर दिया.
कांग्रेस और लोजपा ने बिहार में राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बियाडा) की जमीन के आवंटन में कथित अनियमितता की खबरों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इच्छा जताई कि आईटी कंपनी इन्फोसिस के मुख्य संरक्षक एनआर नारायणमूर्ति भावी उद्यमियों में प्रतिभा विकास के लिए प्रस्तावित सेंटर की अगुवाई करें.
मुंबई में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती युवतियां. ये आतंकवाद के खिलाफ कैंडल जला रही हैं.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर गत रविवार उज्जैन एवं देवास में हुए कथित हमले के खिलाफ राज्यव्यापी धरने की श्रृंखला में धरना देने जा रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया सहित लगभग सवा सौ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में गिरफ्तार कर लिया.