दिल्ली पुलिस ने 2008 के नोट के बदले वोट मामले में राज्यसभा सदस्य अमर सिंह से पूछताछ की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों, संजीव सक्सेना और सुहैल हिंदुस्तानी ने सिंह का नाम लिया था. इसके बाद अपराध शाखा कार्यालय में उनसे लगभग साढे तीन घंटे तक पूछताछ हुई.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लॉड्र्स टेस्ट के दूसरे दिन जहीर खान की गैरमौजूदगी में अपनी टीम को सफलता दिलाने के मकसद से गेंदबाज की भूमिका निभाई. बतौर कप्तान धोनी ने टेस्ट मैचों में तीसरी बार और कुल चौथी बार गेंदबाजी की.
राष्ट्रमंडल खेल-2010 में पांच स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के अग्रणी निशानेबाज गगन नारंग का नाम देश के सबसे बड़े खेल सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न के लिए आगे किया गया है. चयन समिति के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. नारंग वर्ष 2012 में लंदन में होने वाले अगले ओलम्पिक खेलों के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय हैं.
आखिर विजय माल्या के यूबी ग्रुप ने वह विवादास्पद विज्ञापन वापस लेने का फैसला किया है जिसमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हरभजन सिंह जैसे एक शख्स का मजाक उड़ाते दिखाया गया है. हरभजन सिंह ने कंपनी को नोटिस भेजा कर यह ऐड वापस लेने की मांग की थी. हालांकि नोटिस मिलने के बाद माल्या ने ऐड वापस न लेने का एलान किया था.
कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने कहा है कि वे लोकायुक्त की रिपोर्ट में जो सिफ़ारिश की जाएगी उस पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकायुक्त जो भी सिफ़ारिश करेंगे मैं उस पर कार्रवाई करुंगा, मैं इसके अलावा और कुछ नहीं करुंगा. राज्यपाल के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है.
पिछले काफी समय से सलमान खान और कैटरीना कैफ में दूरियां रही हैं लेकिन लगता है धीरे-धीरे अब इन दूरियों में निकटता आने लगी है. सलमान खान की आगामी फिल्म बॉडीगार्ड में कैटरीन कैफ ने आइटम नम्बर करने के लिए हां कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को तगड़ा झटका देते हुए उनकी संपत्ति की सीबीआई जांच कराने के आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. इससे पहले आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने जगन व उनके परिवार की संपत्ति की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था. जगन ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच पर रोक लगाने की मांग की थी.
श्रीनगर के जिला कुलगाम के धमालहांजीपुरा में एक महिला ने आरोप लगाया है कि दो वर्दीधारी जवानों ने उसका अपहरण कर उससे दो दिन तक बलात्कार किया. महिला के इस आरोप पर इलाके में हंगामा शुरू हो गया। इस खबर के बाद कुलगाम में हंगामा शुरु हो गया. लोगों का हुजूम सड़कों पर नारेबाजी और शोर मचाते प्रदर्शन करने लगें. जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. महिला का आरोप है कि सुरक्षाबलों के दो जवानों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर दो दिन तक उसके साथ गैंगरेप किया.
अंबानी बंधुओ ने मिलकर अपने शेयर धारकों को मोटा चूना लगाया है जिससे शेयर धारक हजारो करोड़ रुपए के नीचे आ गए हैं. कनाडा की इक्विटी रिसर्च फर्म वेरितास इनवेस्टमेंट ने दोनो भाइयो की कंपनियों पर एक रिपोर्ट पेश की है वेरितास ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट पेश की जिसके मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इडस्ट्रीज ने पांच साल पहले अपने कम्यूनिकेशन बिजनेस को कई चरणों में विभाजित कर अनिल अंबानी को हस्तांतरित की जिससे निवेशकों को 25 हजार करोड़ का तगड़ा चूना लगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सप्ताह दिल्ली में यंग फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (वाईएफएलओ) को संबोधित किया. वहां उन्होंने युवा महिला कारोबारियों को जो संदेश दिया उसका मतलब यह कतई नहीं था कि हिंदू महिलाएं मुस्लिम महिलाओं की तुलना में कहीं अधिक बेहतर हिंदुस्तानी नागरिक होती हैं.
नार्वे में शुक्रवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट में प्रधानमंत्री जेंस स्टोलटेनबर्ग का कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में कम से कम आठ लोग घायल हो गए. मिली रही जानकारी के मुताबिक यह परस्पर विरोधी खबर भी आई कि स्टोलटेनबर्ग घायल हो गए हैं. प्रारम्भिक खबरों में बताया गया कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. कई अन्य कार्यालयों के भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
अब तक तो नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट बुक कराने वाले ही रो रहे थे, लेकिन अब नोएडा एक्सटेंशन की आग नोएडा और नोएडा एक्सप्रेसवे तक आ पहुंची है. ये वो इलाके हैं जहां पहले से लोग रह रहे हैं. शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 128 में किसानों ने जेपी ग्रुप की साइट पर काम रोक दिया.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे भट्टा-पारसौल और टप्पल के किसानों से प्रेरणा लेकर अपने हक और प्रदेश के विकास की लड़ाई लड़ें. राहुल ने कहा कि भट्टा पारसौल और टप्पल में 40-50 हजार नहीं, बल्कि 100-200 किसानों ने एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ी, जिससे देश की भूमि अधिग्रहण नीति में बदलाव की कारवाई शुरू करनी पड़ी. इसी तरह आप लोगों को भी एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए तभी आपका राज्य विकास के पथ पर चल सकेगा.
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा कि उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के साथ बहुप्रतीक्षित औपचारिक शांति वार्ता शीघ्र ही शुरू होगी. गोगोई ने कहा कि केंद्र ने हमें यह तय करने की इजाजत दे दी है कि वार्ता कैसे आगे बढ़ाई जाए. वार्ता शीघ्र ही होगी लेकिन मैं अभी उसकी तारीख नहीं बता सकता.