scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/12
सचिन रमेश तेंदुलकर, क्रिकेट का सबसे रोशन सितारा. वो शख्सियत जिससे जुड़कर अवॉर्ड भी सम्मानित होते हैं लेकिन सचिन के चाहनेवालों को सचिन के लिए चाहत है और इंतज़ार है भारत के सबसे बड़े सम्मान का यानी भारत रत्न का. लेकिन लगता है कि ये इंतजार अब छोटा हो गया है. पीएमओ को सिफारिश की गई है कि स्पोर्ट्स कैटेगरी में भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए. तो हो सकता है बहुत जल्द सचिन भारत रत्न कहलाएं.
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/12
गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने भूटान की राजधानी थिंपू में अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से मुलाकात की. पी चिदंबरम से मुलाकात के बाद मलिक ने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुयी. उन्होंने कहा कि आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की गयी.
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/12
बंद कमरे में हुई इस बैठक में समझा जाता है कि उस समय दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गये जब हाल के विधानसभा चुनावों से पहले और बाद में पार्टी के कामकाज को पर टिप्पणियों पर दोनों पक्षों ने आपत्ति जतायी.
Advertisement
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/12
द्रमुक की शीषर्स्थ नीति निर्माण इकाई की महत्वपूर्ण बैठक से पहले समझा जाता है कि विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि के दो पुत्रों के समर्थकों के बीच मतभेद उभर कर सामने आ गये.
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/12
द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन के समर्थकों ने अपने नेता के लिए अधिक भूमिका की मांग की जिस पर केन्द्रीय मंत्री एम के अलागिरि के समर्थकों ने आपत्ति जतायी जो अपने 87 वर्षीय पिता के पार्टी को नेतृत्व करने के पक्ष में हैं.
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/12
मशहूर ब्रिटिश सिंगर एमी वाइनहाउस की शनिवार को मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वाइनहाउस का शव उत्तरी लंदन स्थित फ्लैट में पाया गया है. वह 27 साल की थी. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वाइनहाउस काफी समय से ड्रग्स ले रही थी. उन्हें शराब की भी लत लग चुकी थी. इस कारण पिछले काफी सयम से वह बीमार चल रही थी.
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/12
चीन में एक बुलेट ट्रेन के दो डिब्बे पुल से गिर जाने से कम से कम 11 लोग मारे गये और 89 अन्य घायल हो गये. बताया जाता है कि पूर्वी झेजियांग प्रांत में इस ट्रेन पर वज्रपात हुआ.
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/12
भारत सरकार ने एसी आशंका व्यक्त की है कि अमेरिका में अवैध लॉबिंग के आरोप में गिरफ्तार अलगाववादी नेता गुलाम नबी फई का जाल ब्रिटेन और ब्रुसेल्स तक फैला हो सकता है. इस मामले में जांच के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसिया एफबीआई से अभी तक की गई जांच का ब्योरा मांग सकती हैं.
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/12
मुंबई में 13 जुलाई को हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में घायल हुए दो लोगों की आज जे जे अस्पताल में मौत हो गई जिससे इस आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.
Advertisement
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/12
नार्वे में शुक्रवार को हुए दोहरे हमले को अंजाम देने वाले एक मुस्लिम विरोधी व अति दक्षिणपंथी विचारधारा वाले एक सिरफिरे युवक के चलते 92 जिंदगियां खत्म हो गईं. इस घटना के दूसरे दिन अधिकारियों ने शनिवार को घायलों के लिए जहां तलाशी अभियान चलाया वहीं, पीड़ित प्रधानमंत्री जेन्स स्टॉलटनबर्ग ने हत्याओं को एक 'दु:स्वप्‍न' करार दिया.
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/12
बम विस्फोट और गोलीबारी से नॉर्वे को दहला देने वाला गिरफ्तार युवक मुस्लिम विरोधी मानसिकता और अति दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रभावित है. खुद को ईसाई और रूढ़िवादी बताने वाला यह युवक शिकार का शौकीन होने के साथ-साथ बेहद पढ़ा-लिखा भी है.
23 जुलाई 2011: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/12
सावन का महीना भगवान शिव का माना जाता है और इस पवित्र महीने में शिवभक्‍त कांवड़ को अपने कंधों पर लेकर पवित्र जलाशयों में स्‍नान करने जाते हैं.
Advertisement
Advertisement