पाकिस्तान की पहली महिला विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार अपने भारतीय समकक्ष एस. एम. कृष्णा के साथ वार्ता के लिये मंगलवार को नई दिल्ली पहुंची. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश अच्छे पड़ोसी की तरह ‘आगे बढ़’ सकते हैं.
वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में सेना की विजय के 12 साल पूरे होने पर आज जम्मू-कश्मीर में द्रास युद्ध स्मारक पर एक पुष्पचक्र चढ़ाया गया. वर्ष 1999 की गर्मियों में दो माह तक हुए इस युद्ध में शहीद सेना के जवानों के परिजनों और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.
योग गुरु रामदेव ने कहा कि राजनीतिक शक्ति हासिल करना उनकी महत्वकांक्षा नहीं है, बल्कि वह देश को मूल्य आधारित विकास के पथ पर ले जाने के लिए ‘राजनीतिक शुद्धता’ लाना चाहते हैं. भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ उनकी लड़ाई में तेदेपा का समर्थन पाने के बाद रामदेव ने यह बातें कहीं.
सुरक्षा बलों ने उल्फा के कमांडर इन चीफ परेश बरुआ का दाहिना हाथ माने जाने वाले अरुण उदय देहोतिया को गिरफ्तार करने का दावा किया लेकिन बाद में वह उल्फा का कोई अन्य नेता निकला.
मानसून की बारिश ने फिर से उत्तर भारत को सराबोर कर दिया और भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी में यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई, जबकि पंजाब और हरियाणा में उच्च आर्द्रता की वजह से लोग परेशान रहे.
अहमदाबाद में हुए बम धमाकों की तीसरी बरसी पर लोगों ने धमाकों में मारे गले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के अध्यक्ष नंदन निलेकणी ने इस योजना को सुचारू रुप से लागू करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की.
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एकबार फिर 2जी मामले में घसीटा. राजा ने कहा कि स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे का परीक्षण करने के लिए मंत्रियों के समूह (जीओएम) का गठन नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री को भी ‘साजिश’ और ‘कर्तव्य में लापरवाही’ का दोषी ठहराया जा सकता है.
सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत के कट्टरपंथी धरे के उन आरोपों को सेना ने खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पिछले सप्ताह सेना की वर्दी में दो लोगों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था.
पूर्व संचार मंत्री ए राजा ने 2जी मामले में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम को मामले में गवाह बनाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें स्वान टेलीकॉम और यूनिटेक वायरलैस की ओर से विदेशी कंपनियों में शेयर देने से संबंधित मामलों की जानकारी थी.
राजग के सहयोगी दलों के दबाव और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अपना रुख कमजोर होने के खतरे का सामना कर रही भाजपा के आलाकमान ने एक बैठक कर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस येदियुरप्पा के बारे में विचार विमर्श किया.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यूपी सरकार द्वारा किए गए भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पास सुनवाई के लिए भेज दिया गया.
कर्नाटक के लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े अवैध खनन मामले में राज्य सरकार को बुधवार को अपनी वह रिपोर्ट सौंपेंगे जिसमें मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर दोषारोपण किया गया है. इसके साथ ही येदियुरप्पा के दक्षिण में भाजपा की एकमात्र सरकार के नेतृत्व जारी रखने को लेकर प्रश्न खड़े होने शुरू हो गए हैं.
उद्योगों, बैंकरों और कारोबारियों के अनुमानों को पीछे छोड़ते हुये रिजर्व बैंक ने अल्पकालिक नीतिगत दरों में 0.5 अंक की वृद्धि कर महंगाई की नकेल जोर से खींचने का इंतजाम किया.
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बुधवार को होने जा रही बैठक के एजेंडा को अंतिम रूप देने के लिए विचार विमर्श किया.