फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ में भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह जाति-व्यवस्था में विश्वास नहीं करते क्योंकि उनका लालन-पालन ऐसे वातावरण में हुआ है जहां इन चीजों के लिए कोई जगह नहीं थी.
2जी घोटाले की सुनवाई कर रही दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने अपनी सुनवाई जल्द खत्म कर दी ताकि आयकर विभाग पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा एवं इस मामले के पांच अन्य अभियुक्तों से पूछताछ शुरू कर सके. अदालत की अनुमति से ही विभाग तीन दिन तक इनमें पूछताछ करेगा.
एक दूसरे से मुलाकात के सिलसिले को आगे बढ़ाने के वादे के साथ भारत और पाकिस्तान ने नये विश्वास बहाली उपायों की घोषणा की.
गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि विकास राष्ट्रीय राजनीति के केन्द्र में होना चाहिए क्योंकि गरीबी और बेरोजगारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए नौ प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर आवश्यक है.
एनआईए की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के प्रेस में भारत के नकली नोटों की छपाई होती है.
कर्नाटक के लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पारिवारिक ट्रस्ट को एक खनन कंपनी द्वारा करीब 30 करोड़ रुपये दिये जाने के मामले में मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत अभियोजन की सिफारिश की है जिसके बाद येदियुरप्पा के पद पर बने रहने पर संदेह पैदा हो गया है.
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के बीच ‘संतोषप्रद’ वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर यात्रा के लिए परमिट शर्तों को लचीला बनाने का भी फैसला किया. इसके तहत छह महीने के दौरान कई बार प्रवेश का तंत्र विकसित किया जाने की बात कही गई है.
भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज ने आज पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ अलग से मुलाकात कर यह स्पष्ट किया कि भारत आने पर सबसे पहले उनका कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मिलना पार्टी को नागवार गुजरा है.
आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को लगातार चौथी बार बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) का अध्यक्ष चुना गया. कैब की 80वीं वाषिर्क आम बैठक (एजीएम) में डालमिया निर्विरोध इस पद के लिये चुने गये.
भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर पर विश्वास बहाली के अतिरिक्त उपाय (सीबीएम) विकसित करने की घोषणा की है जिसमें नियंत्रण रेखा के आर पार व्यापार के दिन बढ़ाने तथा पर्यटन और धार्मिक यात्रा के पहलुओं को शामिल करते हुए यात्रा को बढ़ावा देना शामिल है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि राज्य में कथित तौर पर जारी घपले, घोटाले और व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जनता में काफी आक्रोश है और वे अब इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते है.
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मुंबई में एक टीवी शो को लॉन्च किया.
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में रिपोर्ट पेश करने की समयसीमा का पालन शायद नहीं कर पाये. जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि समिति मानसून सत्र के अंत तक अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे पायेगी.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल तीन दिनों के आधिकारिक दौरे पर मंगोलिया पहुंच गईं. उनकी यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ावा देना और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा, खनन तथा मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग के रास्ते तलाशना है.
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि हत्या के जटिल मामले में किसी आरोपी को दोषी ठहराने के लिये गवाहों के बयानात में छोटी विसंगतियों को अप्रासंगिक माना जा सकता है क्योंकि हत्या की घटना के चश्मदीद व्यक्ति के लिये स्पष्टता के साथ गवाही देना मुश्किल होता है.