पश्चिम बंगाल के मालदा के पास ट्रेन दुर्घटना हुई है. गुवाहाटी से आ रही गुवाहाटी- बैंगलोर एक्सप्रेस कलई चक में डीरेल हुई.
पश्चिम बंगाल के मालदा में ट्रेन हादसा. ट्रेन हादसे में 30 लोगों के घायल होने की खबर आई है.
गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस के इंजन के साथ 6 डिब्बे पटरी से उतरे. वहीं दूसरी तरफ से आ रही अजीमगंज पैसेंजर और गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस के बीच टक्कर हुई.
दुर्घटना के दौरान गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस के इंजन के साथ 6 डिब्बे पटरी से उतरे.
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार अजीमगंज पैसेंजर और बैंगलोर-गुवहाटी एक्सप्रेस की बीच कोई टक्कर नहीं हुई.
दूसरी तरफ से आ रही अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन से टक्कर. समानांतर ट्रेक पर थी पैसेंजर ट्रेन.
गुवहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे.
दुर्धटना की वजह से मालदा रूट पर ट्रेन आवाजाही बंद.
पश्चिम बंगाल में मालदा के पास गुवहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त.
पश्चिम बंगाल के मालदा में ट्रेन हादसा. ट्रेन हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं.
हावड़ा स्टेशन पर पूछताछ केंद्र की हेल्पलाइन नंबर हैः 0351- 2283444
पश्चिम बंगाल के मालदा में ट्रेन हादसा. ट्रेन हादसे में 30 लोगों के घायल होने की खबर आई है.
हादसे में ट्रेन के इंजिन में आग लग गई. कुछ डिब्बो को भी नुकसान पहुंचा है. आशंका जताई जा रही है कि एक बोगी खाई में भी गिरी है.
रेलवे के प्रवक्ता टक्कर की बात से इनकार कर रहे हैं. कोलकाता से रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है.
मालदा में हुए इस ट्रेन दुर्घटना में 3 लोगों के मौत की खबर आई है.
गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण नहीं पता चला पाया है.
दुर्घटना के बाद 25 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
अंधेरा होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही है.
रेलवे मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना के अनुसार दुर्घटना में एक की मौत हुई.
हावड़ा, जलपाईगुड़ी और मालदा में कंट्रोल रूम. हावड़ा स्टेशन पर पूछताछ केंद्र.
दुर्घटना के लिए हावड़ा का हेल्पलाइन नंबर हैः 033-26411416, 26413660, 26411411, 226411412
हावड़ा, जलपाईगुड़ी और मालदा में कंट्रोल रूम. हावड़ा स्टेशन पर पूछताछ केंद्र.
मालदा के डीएम ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है.
कोलकाता से रेस्क्यू टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई है.
बारिश की वजह से घटना स्थल पर बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.
गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस के डब्बों के पटरी से उतरने का कारण नहीं पता चला पाया है.
ट्रेन हादसा के लिए हेल्पलाइन नंबर हैः 033-26411416, 26413660, 26411411, 226411412
अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने जब अपने ट्रैक पर दूसरी ट्रेन देखी तो उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया. लेकिन ब्रेक लगाने के बावजूद पैसेंजर ट्रेन का इंजिन पटरी पर डीरेल होकर आई दूसरे ट्रेन के डिब्बे से टकरा गई.