हजारे ने 16 अगस्त से जंतर मंतर पर अनशन करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर जंतर मंतर पर अनशन करने की अनुमति नहीं मिली तो जेल जायेंगे.
समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पक्ष द्वारा केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के निर्वाचन क्षेत्र में लोकपाल के मुद्दे पर कराये गये जनमत संग्रह के निष्कर्ष को जारी किये जाने के बाद कांग्रेस ने गांधीवादी अन्ना हजारे को दिल्ली के चांदनी चौक संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली.
हजारे पक्ष का दावा है कि केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल के संसदीय चुनाव क्षेत्र चांदनी चौक के 85 प्रतिशत मतदाता जन लोकपाल विधेयक के पक्ष में हैं जबकि 82 प्रतिशत मतदाता प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में रखना चाहते हैं.
दिल्ली भाजपा ने तालकटोरा स्टेडियम में मासिक बैठक की.
मणिपुर की राजधानी इंफाल के समीप संगाकफाम क्षेत्र में ब्लास्ट दोपहर करीब ढाई बजे हुआ. उस समय लोग दुकान से सामान खरीद रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसके आस पास के घरों की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी गुट ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले और अन्य मुद्दों से जुड़े भाजपा के आरोपों का सरकार संसद में जवाब देगी. लेकिन उन्होंने कहा कि आतंकवाद के कुछ मामलों की जांच में तेजी आने और भाजपा द्वारा आलोचना तेज कर देने का आपस में संबंध है. गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर भाजपा की प्रतिक्रिया के बाद उठे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा था कि विपक्षी दलों के भी शर्मसार कर देने वाले कई राज़ हैं.
मणिपुर में इंफाल पश्चिमी जिले की एक दुकान पर संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किये गये शक्तिशाली बम विस्फोट में एक छात्र सहित कम से कम पांच व्यक्तियों की मौत हुई जबकि 10 अन्य घायल हो गये.
बिहार में हाल के दिनों में अपराध के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय को कानून व्यवस्था तथा अपराध के बढते मामलों की समीक्षा थाना स्तर पर करने का निर्देश दिया है. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘अब राज्य और जिलास्तर पर नहीं बल्कि थानों के स्तर पर कानून व्यवस्था और अपराध की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. पुलिस मुख्यालय को थानों के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखने को कहा गया है.’
गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनास्थल से अप लाइन पर रेल गाड़ियां सोमवार शाम से सामान्य ढंग से चलने लगी है जबकि दुर्घटना में मारे गये लोगों की संख्या को लेकर अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. पूर्वी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इस लाइन पर सोमवार की शाम चार बजकर 50 मिनट से गाड़ियां सामान्य ढंग से चलने लगी है. दुर्घटना के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त डाउन लाइन को चालू करने में अभी भी कुछ वक्त और लगेगा.
द्रमुक कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमीन हथियाने के आरोपों पर प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेता एम के स्टालिन समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
टिम ब्रेसनेन के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत को 319 रन से रौंदकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त के साथ दुनिया की नंबर एक टीम बनने की ओर मजबूती से कदम बढ़ाये.
सरकार ने रतन टाटा, अनिल अंबानी और सुनील मित्तल सहित देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बैठक कर ‘विश्वास में आई कमी’ को दूर करने का प्रयास किया. हाल में प्रकाश में आए तमाम घोटालों के मद्देनजर सरकार उद्योग जगत के साथ भरोसे को पुन: बहाल करना चाहती है. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ हुई बैठक में कई अन्य दिग्गज उद्योगपति शशि रूईया, वी नारायण मूर्ति, आनंद महिंद्रा और वाई सी देवेश्वर भी शामिल हुए. मुखर्जी ने अपनी शुरुआती टिप्पणी में कहा, ‘हाल के समय में नीतियां और संस्थागत प्रक्रियाओं में गतिविधियों की धीमी गति को लेकर निराशा की स्थिति है.’ ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद उद्योगपतियों में पुन: भरोसा लौटता दिखा.
मुस्लमानों का पवित्र रमजान महीना मंगलवार से शुरू होगा. दिल्ली में सोमवार की शाम चांद समिति की तरफ से नया चांद दिखने की घोषणा किए जाने के बाद मंगलवार से पूरे देश में एक महीने तक रमजान के रोजे रखे जा सकेंगे.
दिल्ली में शादी करने वाले नए जोड़ों के लिए जल्द ही पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया जाएगा. उच्चतम न्यायालय के एक निर्देश के तहत दिल्ली सरकार ने शहर के निवासियों के लिए शादी का पंजीकरण अनिवार्य करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई दिल्ली की मंत्रीमंडलीय बैठक में दिल्ली विवाह पंजीकरण विधेयक को मंजूरी दे दी गयी. इसे अब गृह मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
श्रीलंकाई तमिलों की दुर्दशा के मुद्दे को लेकर भारत की यात्रा पर आए श्रीलंकाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल का लोकसभा आगमन पर अन्नाद्रमुक सदस्यों ने जोरदार विरोध किया.
सुषमा स्वराज ने की श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात.
पुण्यतिथि पर याद किए गए लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक.
देखें कैसे दिल्ली से सटे नोएडा में ट्रैफिक जाम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना.
मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग एक सौ किलोमीटर दूर बरेली के निकट एक निजी यात्री बस के पुल तोड़कर बारना नदी में गिरने के कारण 26 यात्रियों की मौत हो गई.
कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच बी एस येदियुरप्पा ने इस बात का भरोसा जताया कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नेतृत्व के मुद्दे को सुलझा लेगा.
चीन ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त आतंकवादियों ने संकटग्रस्त शिनजियांग प्रांत में हमले किये जिससे गत दो दिन से जारी हिंसक घटनाओं में कथित आतंकवादियों सहित 20 लोग मारे गए. शनिवार को हिंसक हमले में नौ लोगों की मौत होने के बाद एक अन्य हमले में पांच संदिग्ध आतंकवादियों सहित 11 अन्य लोगों की मौत हो गई.
करोड़ों रुपये के राष्ट्रमंडल घोटाले के सिलसिले में विगत तीन महीने से तिहाड़ जेल में बंद सुरेश कलमाडी को पांच घंटे की प्रतीक्षा के बाद चिकित्सीय जांच के लिए सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया.
उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में रविवार को एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद इलाके में फैले तनाव के बीच वहां पहुंचने से रोकने के लिए अधिकारियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली गिलानी को नजरबंद कर दिया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से जुड़ी हर बात में शामिल होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि दोषी व्यक्ति अपनी शर्ते नहीं थोप सकता है.