केंद्र सरकार ने नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया में चालू वर्ष के दौरान 500 करोड़ रुपये की अग्रिम इक्विटी पूंजी डाली है. यह जानकारी संसद को दी गई.
सरकार जहां चार अगस्त को लोकसभा में लोकपाल विधेयक पेश करने वाली है, वहीं गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने इस विधेयक को ‘कमज़ोर’ और ‘गरीब विरोधी’ करार देते हुए इसे पेश नहीं होने देने की सांसदों से अपील की.
निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अवैध खनन मामले में आयी लोकायुक्त की रिपोर्ट खारिज करने की मांग की.
भारत में कॉल सेंटरों में मौजूद हजारों ब्रिटिश ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारियां भारत में काफी कम पैसे लेकर बेची गईं. एक समाचार पत्र द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में यह तथ्य सामने आया है.
एन. संतोष हेगड़े कर्नाटक में पांच साल तक लोकायुक्त के तौर पर जिम्मेदारी निभाने के बाद आज इस पद से सेवानिवृत्त हो गये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन पर उनकी रिपोर्ट को बदनाम करने की कुछ मंत्रियों की कोशिश अनपेक्षित नहीं थी क्योंकि वह कटु सत्य सामने लाये थे.
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के बीच एक बैठक हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल को वित्तीय पैकेज देने पर विचार-विमर्श हुआ. पश्चिम बंगाल को वित्तीय संकट से निकलने के लिए पैकेज की दरकार है.
भाजपा ने राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कैग की रिपोर्ट पर सरकार की दलील को खारिज करते हुए कहा कि संप्रग सरकार के लगातार रहे तीन खेल मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर खींचा था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
बीकानेर के नाल वायुसेना स्टेशन पर मंगलवार दोपहर में भारतीय वायुसेना का लडाकू विमान मिग 21 नियमित अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई. इस घटना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई है.
भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन राजग और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा और बसपा द्वारा किए गए हंगामें के कारण दूसरे दिन भी संसद की कार्यवाही बाधित रही. इसके चलते दो बार के स्थगन के बाद दोनों सदनों को अपराहन दो बजे के आसपास दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.
सलवा जुडूम को प्रतिबंधित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की समीक्षा की मांग करने के लिए केंद्र सरकार एक याचिका दायर करने जा रही है.
राष्ट्रमंडल खेल घोटाले को लेकर विवादों में घिरे सुरेश कलमाडी को आयोजन समिति के अध्यक्ष पद नियुक्त किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पूर्ववर्ती राजग सरकार को जिम्मेदार ठहराती नजर आई और कहा कि बाद में कुछ भी नहीं किया जा सकता था.
सुरेश कलमाडी को उन खेलों की आयोजन समिति का प्रमुख बनाए जाने का ठीकरा राजग शासन पर फोड़ते हुए खेल मंत्री अजय माकन ने लोकसभा में खुद की ओर से दिए बयान में कहा कि राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन पर राजग सरकार ने हस्ताक्षर किये थे.