मुंबई के पास समंदर में एक व्यापारिक जहाज़ एमवी रॉक डूब गया.
एमवी रॉक जहाज़ पर तीस लोग सवार थे, जिन्हें जहाज़ के डूबने से पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया.
एमवी रॉक शिप में दो जगहों पर छेद हो गया था, ऐसे में जहाज में पानी भरना शुरू हो गया था.
बाद में शिप पर सवार क्रू मेंमर्स ने कोस्ट गार्ड को सूचना भेजी.
सूचना मिलते ही भारतीय कोस्ट गार्ड और नेवी का दस्ता समुद्री जहाज और एक विमान के साथ मौके पर पहुंच गया.
जहाज डूब रहा था, ऐसे में जरूरी था जहाज पर सवार लोगों की जान बचाई जाए.
कोस्ट गार्ड ने जहाज से लोगों को निकालना शुरू किया.
ऐसे में बचाव के लिए पहुंचे विमान की भी मदद ली गई.
आखिरकार सभी तीस क्रू मेंबर्स को निकाल लिया गया.
ये जहाज समुद्र तट से 20 नॉटिकल माइल यानी करीब 37 किलोमीटर दूर था.
जहाज इंडोनेशिया से चला था और गुजरात जा रहा था.
जहाज पर करीब 60 मिट्रिक टन कोयला भरा था और करीब 100 मिट्रीक टन तेल था, जो कि अब डूब चुका है.
ऐसे में खतरा तेल के रिसाव का है. पर्यावरण के लिहाज से भी ये कोयला और तेल नुकसान पहुंचा सकता है.
ऐसे में रेस्क्यू के लिए नेवी ने जहाज के के पास ही एक यूनिट तैनात कर रखी है.