अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से जंतर मंतर पर अनशन करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर जंतर मंतर पर अनशन करने की अनुमति नहीं मिली तो जेल जायेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले और अन्य मुद्दों से जुड़े भाजपा के आरोपों का सरकार संसद में जवाब देगी. लेकिन उन्होंने कहा कि आतंकवाद के कुछ मामलों की जांच में तेजी आने और भाजपा द्वारा आलोचना तेज कर देने का आपस में संबंध है. गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर भाजपा की प्रतिक्रिया के बाद उठे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा था कि विपक्षी दलों के भी शर्मसार कर देने वाले कई राज़ हैं.
मणिपुर में इंफाल पश्चिमी जिले की एक दुकान पर संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किये गये शक्तिशाली बम विस्फोट में एक छात्र सहित कम से कम पांच व्यक्तियों की मौत हुई जबकि 10 अन्य घायल हो गये.
गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनास्थल से अप लाइन पर रेल गाड़ियां सोमवार शाम से सामान्य ढंग से चलने लगी है जबकि दुर्घटना में मारे गये लोगों की संख्या को लेकर अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. पूर्वी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इस लाइन पर सोमवार की शाम चार बजकर 50 मिनट से गाड़ियां सामान्य ढंग से चलने लगी है. दुर्घटना के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त डाउन लाइन को चालू करने में अभी भी कुछ वक्त और लगेगा.
द्रमुक कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमीन हथियाने के आरोपों पर प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेता एम के स्टालिन समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
टिम ब्रेसनेन के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत को 319 रन से रौंदकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त के साथ दुनिया की नंबर एक टीम बनने की ओर मजबूती से कदम बढ़ाये.
दिल्ली में शादी करने वाले नए जोड़ों के लिए जल्द ही पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया जाएगा. उच्चतम न्यायालय के एक निर्देश के तहत दिल्ली सरकार ने शहर के निवासियों के लिए शादी का पंजीकरण अनिवार्य करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई दिल्ली की मंत्रीमंडलीय बैठक में दिल्ली विवाह पंजीकरण विधेयक को मंजूरी दे दी गयी. इसे अब गृह मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
पुण्यतिथि पर याद किए गए लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक.
करोड़ों रुपये के राष्ट्रमंडल घोटाले के सिलसिले में विगत तीन महीने से तिहाड़ जेल में बंद सुरेश कलमाडी को पांच घंटे की प्रतीक्षा के बाद चिकित्सीय जांच के लिए सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से जुड़ी हर बात में शामिल होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि दोषी व्यक्ति अपनी शर्ते नहीं थोप सकता है.
केंद्र सरकार ने नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया में चालू वर्ष के दौरान 500 करोड़ रुपये की अग्रिम इक्विटी पूंजी डाली है. यह जानकारी संसद को दी गई.
भारत में कॉल सेंटरों में मौजूद हजारों ब्रिटिश ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारियां भारत में काफी कम पैसे लेकर बेची गईं. एक समाचार पत्र द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में यह तथ्य सामने आया है.
एन. संतोष हेगड़े कर्नाटक में पांच साल तक लोकायुक्त के तौर पर जिम्मेदारी निभाने के बाद इस पद से सेवानिवृत्त हो गये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन पर उनकी रिपोर्ट को बदनाम करने की कुछ मंत्रियों की कोशिश अनपेक्षित नहीं थी क्योंकि वह कटु सत्य सामने लाये थे.
भाजपा ने राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कैग की रिपोर्ट पर सरकार की दलील को खारिज करते हुए कहा कि संप्रग सरकार के लगातार रहे तीन खेल मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर खींचा था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
बीकानेर के नाल वायुसेना स्टेशन पर मंगलवार दोपहर में भारतीय वायुसेना का लडाकू विमान मिग 21 नियमित अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई. इस घटना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई है.
सलवा जुडूम को प्रतिबंधित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की समीक्षा की मांग करने के लिए केंद्र सरकार एक याचिका दायर करने जा रही है.
मिस्र में कभी सबसे अधिक प्रभावशाली रहे पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक भ्रष्टाचार एवं प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोप में सुनवाई का सामना करने के लिए अदालत में पेश हुए, लेकिन उन्होंने अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया.
खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब युवराज सिंह और हरभजन सिंह चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए. स्पिनर प्रज्ञान ओझा और मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली को उनके विकल्प के तौर पर बुलाया गया है.
दीपिका ने यहां छात्रों को डांस की ट्रेनिंग देने का बीड़ा उठाया. सबसे ग्लैमरस टीचर को सामने देखा तो झूम उठे छात्र.
'आरक्षण' के प्रमोशन के लिए इस बार फिल्मी हस्तियां मुंबई के एक कॉलेज में पहुंच गईं. फिल्म 'आरक्षण' में अमिताभ का रोल, सख्त, जिद्दी और अनुशासित है, लेकिन असल जिंदगी में जब अमिताभ प्रोफेसर बने, तो एकदम उलट. मुंबई के एक कॉलेज में उनका रूप देखने ही लायक रहा.
टाटा स्टील ने कहा कि जापान की निप्पन स्टील कॉरपोरेशन के साथ उसकी ऑटो ग्रेड स्टील संयुक्त उद्यम परियोजना सही राह पर है. टाटा स्टील के चेयरमैन रतन टाटा ने कंपनी की 104वीं एजीएम के मौके पर कहा, ‘‘जमशेदपुर में हमारी निप्पन स्टील के साथ परियोजना सही राह पर है. उड़ीसा की कलिंगनगर परियोजना को भी लागू किया जा रहा है.’’
राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं में अनियमितता के आरोपों से विचलित हुए बिना दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जोर दिया कि उन्होंने और उनकी सरकार ने ‘कुछ भी गलत नहीं किया’ और कहा कि सबकुछ ‘राष्ट्रीय हित और प्रतिष्ठा’ को ध्यान में रखते हुए किया गया.
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिवराज बी पाटिल ने बुधवार को कर्नाटक के लोकायुक्त का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
महंगाई के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि या तो वह इसे नियंत्रित करे या ‘भगवान के लिए सत्ता छोड़ दे.’’ सरकार ने बढ़ती महंगाई को स्वीकार किया, लेकिन इसके लिए पेट्रोलियम उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया.
पुणे में प्रसिद्ध चित्रकार सतीश तारु के इस चित्रकारी को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई. इस चित्र में अन्ना हजारे, बाबा रामदेव और ओसामा बिन लादेन को दिखाया गया है.
मुंबई में अभिनेत्री लारा दत्ता एक फैशन शो के दौरान जब रैंप पर आई तो सभी की निगाहें उन्हें ही देखने लगीं.
रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है. श्रीनगर में इस मौके पर मसजिद में काफी संख्या में मुसलिम एकजुट हुए और नमाज अदा की.
मालवाहक जहाज एमवी राक मुंबई तट से 20 नॉटिक्ल मील की दूरी पर लंबे जद्दोजहद के बाद डूब गया. रैक कैरियर पर सवार चालक दल के सभी 30 सदस्यों को बचा लिया.
सदाबहार गायक, गीतकार, संगीतकार, अभिनेता, स्क्रिप्टराइटर, निर्माता और निर्देशक किशोर कुमार के 80वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में उनके चाहने वालों ने किशोर कुमार को तहे दिल से याद किया.
अपने नाम के अनुकूल हमेशा हंसते रहने वाले और मिलनसार प्रवृत्ति के डी.वी.सदानंद गौड़ा अब दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का नेतृत्व करेंगे. वह गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
हरिद्वार में योगगुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने यज्ञ किया. पिछले कुछ दिनों से बालकृष्ण काफी विवादों में आ चुके हैं.
इधर संसद में लोकपाल बिल पेश होने को था उधर अन्ना के गांव में बिल की होली जलाई जाने लगी. रालेगन सिद्धि में बिल का विरोध शुरू करते हुए अन्ना ने कहा कि ये सरकार धोखेबाज है और इसकी नीयत भरोसा करने लायक नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का अमेरिका के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है. यह पता नहीं चल पाया है कि ऑपरेशन किस रोग की वजह से हुआ है.
अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए ‘दीवार’ के नाम से मशहूर सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह इस ठप्पे से अलग हैं जो वर्षों से उनके साथ जुड़ा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 बरस से भी अधिक समय बिताने वाले इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि मैं इससे अलग हूं, मैंने कभी इसके बारे में नहीं सोचा. मैं खुद के दीवार होने के बारे में नहीं सोचता.
सेंसेक्स 13 माह के निचले स्तर पर आ गया था. इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 14 जून, 2010 को देखा था. बाजार में बिकवाली का दबाव बरकरार है. एक समय तो बाजार 700 अंक तक गिर कर 2008 के बाद पहली बार 17000 से नीचे पहुंच गया था. एक अनुमान के मुताबिक इससे निवेशकों के 2,50,000 करोड़ रुपये डूब गए.
अमेरिका में वित्तीय संकट गहराने से दुनिया भर में एक बार फिर आर्थिक मंदी की आशंका तेज हो गई. इसी अटकलों ने शेयर बाजार को पूरी तरह झकझोर दिया है. यही कारण है कि पिछले एक-दो हप्ते से लगातार गिरावट में चल रहे शेयर बाजार में शुक्रवार को अचानक कहर टूटा पड़ा और शुरुआती कारोबार में ही इसने भारी अंकों का गोता लगा दिया.
उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने भारत से अलग होने की अपनी मांग छोड़ दी है. अब वह संविधान के दायरे में समस्या का सामाधान चाहता है. उल्फा ने नई दिल्ली में गृहमंत्री पी. चिदंबरम को अपना मांगपत्र सौंपा. इसमें उसकी भारत से अलग होने की मांग शामिल नहीं थी. हालांकि उल्फा ने राज्य को ज्यादा शक्ति देने के लिए संविधान में संशोधन की मांग जरूर रखी है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिहाड़ जेल में कैद लोकसभा सांसद और राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के बर्खास्त प्रमुख सुरेश कलमाड़ी की संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति संबंधी याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह उनका 'जेल से बाहर खुली हवा में सांस लेने का प्रयास' है.
अक्टूबर 2010 में दिल्ली में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में अनियमितताओं पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट शुक्रवार को संसद में पेश हो गई. राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में हुई अनियमितताओं में प्रधानमंत्री कार्यालय को संलिप्त करते हुए कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 'गंभीर विरोध' के बावजूद पीएमओ के कहने पर सुरेश कलमाड़ी को आयोजन समिति का प्रमुख नियुक्ति किया गया.