यशराज फिल्म्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फिर से तैयार है.
अपनी आगामी फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के प्रदर्शित होने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे अभिनेता इमरान खान ने कहा कि शुरुआत में वह इस फिल्म को करने को लेकर अनिच्छुक थे.
इमरान को फिल्म की कहानी उतनी रोमांचक नहीं लगी थी.
फिल्म का संगीत जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम दौरान इमरान ने संवाददाताओं से कहा, ‘जब निर्देशक अली अब्बास जाफर ने पहले फिल्म के बारे में मुझसे कहा तो मैंने इसे भयावह पाया और मैंने सोचा कि कहानी उतनी रोमांचक न हो.’
28 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘मेरी मां पटकथा पढ़ती हैं और उन्होंने मुझसे कहा कि यह बेहद शानदार है और मुझे इसे जरूर करना चाहिए.’
इमरान ने कहा, ‘जब मैंने पटकथा पढ़नी शुरू की तो पांचवां पेज पढ़ने तक मैंने इसे बेहद शानदार पाया. तब मैंने सोचा कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए.
इमरान ने कहा, ‘मैंने अली को बुलाया और उनसे कहा कि मुझे कहानी पसंद आई और मैं इसे करूंगा.’
यशराज फिल्म्स के बैनर तले 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' बहुत जल्द दर्शकों के सामने आने वाली है.
इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान खान के साथ अली जफर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
फिल्म के फ्लोर पर आने के पहले से ही इसके बारे में काफी खबरें आने लगीं थीं.
वैसे फिल्म का प्रमुख आकर्षण कैटरीना और इमरान की जोड़ी का पहली बार रुपहले पर्दे पर आना है.
इसमें दर्शक इमरान को अपने भाई की होने वाली दुल्हन के साथ प्यार में पड़ते हुए देखेंगे.
फिल्म की कहानी उत्तर भारतीय समाज पर आधारित है और लोगों को एक मनोरंजक रोमांटिक कॉमेडी देखने को मिलेगी.
'मेरे ब्रदर की दुल्हन' 9 सितम्बर को रिलीज होने की उम्मीद है.
कैट के प्रशंसकों को एक बार फिर से उनका बबली लुक देखने को मिलने वाला है.
फिल्म के गाने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में इमरान अपने भाई की दुल्हन की तलाश में हैं.
देल्ही बेली की सफलता के बाद बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान को पूरी उम्मीद है कि उनकी नयी फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन भी बॉक्स ऑफिस पर खूब चलेगी.
मज़ेदार बात यह है कि इस फिल्म को शुरुआत में इमरान खान ने करने से मना कर दिया था.
निर्देशक अली ज़ाफर इमरान खान के पास प्रस्ताव लेकर गए, तो उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.
बाद में इमरान की मां ने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उन्होंने इमरान से फिल्म करने के लिए कहा और मां के लाड़ले इमरान ने भी फौरन हां कह दी.
फिल्म बेहतरीन बनी है और कॉमेडी में हाथ आजमाते इमरान को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी.
अली जाफर निर्देशित इस फिल्म को यशराज बैनर के तले बनाया गया है.
फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है.
फिल्म में नायक यानी इमरान अपने लंदन में रहने वाले भाई अली जाफर के लिए परफेक्ट दुल्हन खोजता है.
बमुश्किल दुल्हन मिलती है कैटरीना के रुप में तो वो खुद उसके प्यार में पड़ जाता है.
इसी छोटी सी कहानी को हास्य के अंदाज में फिल्माया गया है.
निर्देशक अली अब्बास ज़ाफर यशराज प्रोडक्शन की कई फिल्मों में सहायक निर्देशक रहे हैं.
इनमें 'झूम बराबर झूम', 'टशन' और 'बदशाम कंपनी' जैसी फिल्में शामिल हैं.
उन्हें भी उम्मीद है कि उनकी पहली फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.
वैसे यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है.
कैटरीना को पहले किसी फिल्म में सिगरेट पीते हुए तो शायद देखा गया होगा.
कैटरीना को अब तक कभी बीड़ी पीते हुए नहीं देखा गया.
उनकी आगामी फिल्म में उसे बीड़ी पीते हुए देखा जा सकता है.
कैटरीना ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के एक सीन में बीड़ी पी है.
इस फिल्म के एक गाने में कैटरीना ने बीड़ी पी है.
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग आगरा में हुई है.
इस फिल्म में कैटरीना कैफ के अलावा लीड रोल में इमरान खान और अली जाफर हैं.
हाल ही में विद्या बालन ने भी अपनी आने वाली फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के लिए पहली बार स्मोकिंग की थी.
कैटरीना कैफ आने वाली फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में एक रॉकस्टार की भूमिका में दिखेंगी.
कैट को बॉलीवुड की बार्बी डॉल माना जाता है, लेकिन उन्होंने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में अपनी छवि के उलट बाइक चलाई है.
कैटरीना कहती हैं कि वे अपनी जिंदगी अपने शर्तों पर जीती हैं.
कैटरीना काम भी अपनी ही शर्तों पर करती हैं.
साथ ही कैटरीना हमेशा से अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हैं.
कैटरीना ने कहा कि शुरुआती दौर में एक्सपोज करने का भी उन्हें कोई गम नहीं है.
कैट को अपने नए बिंदास गर्ल वाली इमेज से प्यार हो गया है.
मशहूर एड मेकर प्रहलाद कक्कड़ के अनुसार कैटरीना को किसी ने भी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक स्टार के तौर पर ही अपनी फिल्म में लिया है.
वे केवल पुरुषों की कल्पना में ही नहीं, बल्कि किशोरियों की कल्पना में भी आती हैं.
विज्ञापन की दुनिया में तो कैट की स्थिति और भी बेहतर है.
कक्कड़ का कहना है कि कैटरीना काफी भाग्यशाली रहीं, जो उन्हें अपनी पहली ही फिल्म में बिग बी जैसे बड़े कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला.
वैसे फिल्म का प्रमुख आकर्षण कैटरीना और इमरान की जोड़ी का पहली बार रुपहले पर्दे पर आना है.
इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान खान के साथ अली जफर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
अभिनेता इमरान खान फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के प्रदर्शित होने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.