सरकार ने विपक्ष के इन दावों को पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितताओं के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय को दोषी ठहराया है. सरकार ने किसी को भी दोषी ठहराये जाने से पहले संवैधानिक प्रक्रियाएं अपनाने पर जोर दिया.
भाजपा ने खेल मंत्री अजय माकन के प्रति अपना रुख कड़ा करते हुए कहा कि कैग की रिपोर्ट यह स्पष्ट कर देती है कि राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर सुरेश कलमाडी की नियुक्ति के लिये मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री कार्यालय ही जिम्मेदार था.
हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले लोबसांग सांगेय ने आज तिब्बत की निर्वासित सरकार के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली. इस अवसर पर 76 वर्षीय दलाई लामा ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए निर्वासित तिब्बतियों के प्रति आभार जताया.
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने केन्द्रीय विधि मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे पूछा है कि क्या केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) राष्ट्रमंडल खेलों पर उसकी रिपोर्ट मीडिया के एक वर्ग में लीक होने के मामले की जांच कर सकती है.
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के लिए नई परेशानी पैदा करते हुए कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ भूखंडों को गैर अधिसूचित करने के मामले में लोकायुक्त की विशेष अदालत ने सोमवार को उनके और 14 अन्य के खिलाफ 27 अगस्त को अदालत में हाजिर होने का समन जारी किया.
कर्नाटक में मंत्रालय के बंटवारे पर तीन दिन तक बातचीत के बाद नए मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौडा ने 21 काबीना मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया जबकि बहुचर्चित ‘माइनिंग मैगनेट’ रेड्डी बंधु और उनके निकट सहयोगी श्रीरामुलू उसमें जगह नहीं पा सके.
राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष में टकराव की स्थिति के बीच सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि कैग ने प्रधानमंत्री कार्यालय या दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को अनियमितताओं का दोषी ठहराया है.
पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की मौत के बाद लंदन में भड़के दंगो की आग दूसरे दिन कुछ और इलाकों में फैल गई. ओलंपिक स्टेडियम से कुछ किलोमीटर की दूरी पर लूटपाट और आगजनी की घटनाएं हुईं. पुलिस ने लगभग 160 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अन्ना के जनलोकपाल बिल के समर्थन में मंगलवार को मुंबई में कार और बाइक रैली का आयोजन किया गया है. इस मौके पर अन्ना भी रैली में पहुंचे.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की वर्तमान शिक्षा प्रणाली की खामियों को दूर करने की बात कही है. वह कहते हैं कि अमेरिकी बच्चों को भारत, चीन और ब्राजील से प्रतिस्पर्धा करने में हालिया शिक्षा प्रणाली मददगार नहीं है.
अमेरिका की वित्तीय साख को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि भारत की वृहद आर्थिक स्थिति सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है.
दिल्ली में भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कर्ताओं पर दिल्ली पुलिस ने पानी की तेज बौछारें छोड़ीं. इसके अलावा पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया.
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर सुरेश कलमाडी की नियुक्ति के लिये विपक्ष ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को जिम्मेदार ठहराया और अनियमितताओं के लिये दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के इस्तीफे की मांग की. सत्तापक्ष ने हालांकि इसका पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि तत्कालीन राजग सरकार के फैसले के कारण कलमाडी को यह पद सौंपना पड़ा.
गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने संसद की स्थायी समिति से अनुरोध किया कि वह सरकार से लोकपाल विधेयक को वापस लेने और आम आदमी को भ्रष्टाचार से होने वाली दिक्कतें दूर करने के प्रावधानों के साथ नया विधेयक तैयार करने की सिफारिश करे.
संसद में विपक्ष के निशाने पर आए केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर जवाब देने को तैयार हैं. आधिकारिक सूत्रों ने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि गृहमंत्री के जवाब देने के लिए तैयार होने के बावजूद भाजपा ने संसद को ठप करना पसंद किया.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलों में और इजाफा हो गया है. लोकायुक्त पुलिस ने उनके खिलाफ एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. येदियुरप्पा के खिलाफ उपरी भद्रा सिंचाई परियोजना से जुड़े कार्यों में कथित आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत यह समझा जाता है कि सरकार ने संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु की दया याचिका को खारिज कर देने की राष्ट्रपति के पास सिफारिश भेजी है. अफजल को मौत की सजा सुनायी गयी है.
मौजूदा मुद्रास्फीति दर को अस्वीकार्य करार देते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि मुद्रास्फीति और विकास दर को मिलाकर देखना गलत है. मुखर्जी ने कहा कि मौजूदा मुद्रास्फीति दर को स्वीकार्य नहीं किया जा सकता तथा इसको कम करने के लिए विभिन्न प्रयास जारी हैं.
उत्तर प्रदेश और पंजाब में शुक्रवार को प्रदर्शन से ठीक पहले प्रतिबंध लगने के बाद फिल्मकार प्रकाश झा ने कहा कि वह अपनी फिल्म ‘आरक्षण’ के उन विवादास्पद हिस्सों और संवादों को हटाने के तैयार हैं जिन पर कुछ राजनेताओं ने आपत्ति जतायी है.
सरकार ने स्वीकार किया कि तीन खेल मंत्रियों ने राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) के बारे में विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. इन मुद्दों में राष्ट्रमंडल आयोजन समिति से कम सहयोग मिलने और सरकारी पैसे के खर्च के लिए जवाबदेही प्रणाली के अभाव के मुद्दे शामिल थे.
अन्ना हज़ारे पक्ष ने कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन से पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता और अगर सरकार ने अनशन को जबर्दस्ती तोड़ने की कोशिश की तो गांधीवादी कार्यकर्ता पानी पीना भी छोड़ देंगे.
अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘आरक्षण’ के प्रदर्शन को लेकर चल रहे विवाद से नाराज हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि अगर कानून यह कहता है कि हर राजनीतिक दल, हर समाज और हर नागरिक से अनुमति लेनी होगी तो फिल्म निर्माण कोई ‘कला’ नहीं रह जायेगी.
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने सीबीआई की उस दलील को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम के संबंध में एकतरफा फैसला किया था. उन्होंने कहा कि पीएमओ ने नए ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम आवंटन के संबंध में जनवरी 2008 में सहमति दी थी.
लंदन और इंग्लैंड के अन्य शहरों में हुए दंगों में भारतीय उप महाद्वीप से ताल्लुक रखने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लोगों में से एक हैं लेकिन उनका लचीलापन और दंगा कर रहे लोगों के प्रयासों को विफल बनाने की दृढ़ इच्छा की प्रशंसा की गई और इसे ‘ब्रिटेन का सर्वश्रेष्ठ’ उदाहरण करार दिया गया.
केंद्र सरकार ने गुजरात में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि अधिकारी चाहें तो केंद्र सरकार मामले में हस्तक्षेप कर सकती है. गुजरात के पुलिस अधिकारियों और राज्य सरकार के बीच 2002 के दंगों को लेकर जारी गतिरोध के सवाल पर मंत्रिसमूह की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, ‘यह चिंता का विषय है.’
मुंबई के सिनेमाघरों में कड़ी सुरक्षा बीच फिल्म की शुरुआत अच्छी रही. यह फिल्म सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के मुद्दे पर आधारित है. पीवीआर पिक्चर के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘मुंबई के पीवीआर सिनेमाघरों में 62 से 65 प्रतिशत के साथ फिल्म की बेहतरीन शुरुआत हुई.
गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष को जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय उद्यान पर 16 अगस्त से अनशन करने की केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) से अब तक मंजूरी नहीं मिल पायी है.