दिल्ली पुलिस से अनशन की इजाजत नहीं मिलने के बाद अन्ना हजारे अचानक राजघाट पहुंचे और प्रार्थना में लीन हो गए.
अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से अनशन करने का एलान कर रखा है.
अन्ना हजारे के साथ सैंकड़ों लोगों का हुजूम इक्ट्ठा हो गए.
अन्ना हजारे के साथ उनके सहयोगी मनीष सिसौदिया भी मौजूद थे.
राजघाट पर अन्ना हजारे के समर्थन में उनके सैंकड़ों समर्थक मौजूद थे.
अन्ना हजारे ने राजघाट पर प्रार्थना किया.
अन्ना हजारे ने बापू की समाधि पर करीब डेढ़ घंटे तक प्रार्थना किया.
अन्ना के साथ उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल मौजूद थे.
अन्ना को आज राजघाट जाने का कार्यक्रम नहीं था लेकिन वो अचानक ही राजघाट पहुंच गए.
अन्ना हजारे ने बापू की समाधि पर प्रार्थना की.
बापू की समाधि पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ था.
अन्ना के राजघाट पर बैठने की खबर के बाद और अधिक संख्या में लोग जुटने लगे.
अन्ना इस दौरान मौन व्रत धारण किए हुए थे.
अन्ना के प्रार्थना के दौरान लगातार बारिश का मौसम बना हुआ था और उनके कुछ सहयोगी उन पर छाता लगाए बैठे थे.
अन्ना के मौन पर बैठने की खबर के बाद जो लोग वहां जुटे थे वो लगातार टिके रहे.
अन्ना को दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त को जे पी पार्क में अनशन की इजाजत नहीं दी, इसके बाद ही अन्ना अचानक राजघाट पहुंचे.
राजघाट पर अन्ना हजारे के साथ लगभग 100-150 समर्थक भी पहुंचे.
समर्थकों के आने का सिलसिला लगातार बना रहा और कुछ ही देर में यह संख्या 500 तक पहुंच गई.
इससे पहले अन्ना हजारे की टीम को दिल्ली पुलिस ने अपनी सभी शर्तों को नहीं मानने के कारण 16 अगस्त से जयप्रकाश नारायण पार्क पर अनशन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.
हज़ारे पक्ष द्वारा अनशन तीन दिन के भीतर खत्म कर देने और प्रदर्शनकारियों की संख्या पांच हजार तक सीमित रखने की शर्त मानने से इनकार करने के बाद दिल्ली पुलिस का यह फैसला आया.
दिल्ली पुलिस को सौंपे हलफनामे में हजारे पक्ष ने छह शर्तों को छोड़कर शेष 16 शर्तों मान ली. जिन शर्तों को हजारे पक्ष ने नहीं माना.
आइये हम बताते हैं कि अन्ना की टीम ने दिल्ली पुलिस की किन शर्तों को नहीं माना...
अन्ना की टीम ने यह मानने से इंकार कर दिया कि अनशन 18 अगस्त की शाम 6 बजे तक खत्म हो जाना चाहिए.
अन्ना की टीम ने यह भी मानने से इंकार कर दिया कि वो अनशन स्थल पर 5,000 समर्थकों से ज्यादा लोगों को जुटने नहीं देगी.
दिल्ली पुलिस ने अनशन स्थल पर 50 कारों और 50 दुपहिया वाहनों को ही पार्किंग की अनुमति दी थी.
हजारे की टीम ने दिल्ली पुलिस की इस शर्त को भी मानने से इंकार कर दिया कि सभी अनशनकारियों की सरकारी चिकित्सकों द्वारा निगरानी रखी जायेगी.
अन्ना की टीम ने यह भी मानने से इंकार कर दिया कि रात नौ बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएगा.
एक समर्थक ने बताया कि वो अन्ना के समर्थन में कोलकाता से आया है.
राजघाट पर अन्ना के समर्थन में एक युवक.
बड़े शामियाने नहीं लगाने की शर्त को भी अन्ना की टीम ने मानने से इंकार कर दिया.
राजघाट पर मौन व्रत पर बैठे अन्ना हजारे.
जब अन्ना हजारे राजघाट पर अनशन पर बैठे तो उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही.
कई लोग जो राजघाट पर बापू की समाधि का दर्शन करने भी आए उन्होंने अन्ना हजारे को बैठा देखकर उनके समर्थन में वहीं रूक गए.