तमाम कयासों के बाद आख्रिकार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोरा ने ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय में उपस्थित थे. इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार सोनिया गांधी की गैरहाजिरी में राहुल गांधी इस दायित्व को निभाएंगे.
अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से प्रस्तावित अपने अनशन से पहले सोमवार शाम अचानक राजघाट पहुंच गए और वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. करीब सवा चार बजे राजघाट पहुंचे हजारे लगभग ढाई घंटे रूकने के बाद वहां से रवाना हो गये.
गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे सरकार के साथ सीधे टकराव में मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 16 अगस्त से अपने अनशन में शामिल होने का समर्थकों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर वह गिरफ्तार हो गये तो लोग जेल भरना शुरू कर दें.
मुंबई में सोमवार को बीसीसीआई की कार्यकारी समिति ने भारत को टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त पर संक्षिप्त चर्चा की और फिर अपने दो शीर्ष अधिकारियों पर भविष्य की योजना की जिम्मेदारी छोड़ दी.
स्वतंत्रता दिवस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकिस्तानी रेंजरों को मिठाइयां बांटी. दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी एक संक्षिप्त समारोह में उपस्थित हुए और जांच चौकी पर एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और बधाइयां दी.
इस बीच भोपाल के कुछ रिहायशी क्षेत्रों ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए मजबूत लोकपाल कानून के प्रति समर्थन की प्रतिबद्धता जताने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की. ज्ञात हो कि अन्ना हजारे मंगलवार से अनशन पर जा रहे हैं.
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा भारत को आजादी दिलाये जाने के लिये किये गये संघर्ष का विवरण देने हेतु तिरुअन्नतपुरम में एक संग्रहालय स्थापित किये जाने की घोषणा की.
मध्यप्रदेश में देश की आजादी का 65वां पर्व परंपरागत रुप से पूरे हषरेल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में मनाया गया जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली.
नाडियाड में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि लोग गरीबों के घरों में फोटो खिंचवाने के लिए जाते हैं. जिसके बाद कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा दिया जाने वाला भोज वर्षा के कारण खुले प्रांगण में नहीं हुआ तथा दरबार एवं अशोक हाल अतिथियों से खचाखच भरा हुआ था. समारोह में उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगी मौजूद थे.
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने परेड मैदान में झंडा फहराने के बाद तेलंगाना मुद्दे पर चल रहे आंदोलन की पृष्ठभूमि पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. हालांकि तेलंगाना राज्य की मांग कर रहे नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शन किया.
कश्मीर घाटी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मना. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये सुरक्षा बलों ने कड़े सुरक्षा इंतजामात किये थे. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 65वें स्वतंत्रता दिवस पर बख्शी स्टेडियम में तिरंगा फहराया. स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राज्य की सशस्त्र पुलिस, एनसीसी कैडेटों और स्कूली बच्चों ने परेड में भाग लिया.
पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड के कोरियामा पंचायत के अबुपुर मुसहरी टोला में महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग बनवारी मांझी ने नीतीश कुमार की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. राज्य भर में विभिन्न महादलित टोलों में इसी प्रकार राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये.
राजस्थान में देश का 65 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम एवं परम्परागत उत्साह के साथ मनाया गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पटना जिले के फुलवारीशरीफ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक महादलित टोले से झंडोत्तोलन के साथ राज्यभर में इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी.
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आसिफवाला वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गड़करी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फौजों की सलामी लेते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के लिए मासिक मानदेय योजना और राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बकाया राशि जारी करने की घोषणा की. धूमल ने नए 10,535 लाभार्थियों के लिए वृद्धावस्था पेंशन और 80 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए 500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देने की घोषणा की.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवाओं का देशभक्ति दर्शाने का अनोखा तरीका.
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ताराचंद तिरंगे को सलामी देते हुए.
भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शहर वालों ने झांकी निकाली जिसमें एक कलाकार ने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोधपुर में ऊंट पर करतब दिखाता हुआ एक सैनिक.
स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज का अपमान भी हुआ. नागालैंड के डीमापुर क्षेत्र के भारत खाद्य निगम के दफ्तर में उल्टा झंडा फहराया गया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दावा किया कि उनके नेतृत्व में पिछले सात वर्ष के संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में राजनीतिक स्थिरता, सामाजिक सुधार और आर्थिक प्रगति लाने की कोशिश की गयी है और राष्ट्र में धार्मिक सद्भाव का माहौल बनाया गया है.