अन्ना हजारे को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्ना के जमानत लेने से इनकार करने के बाद उन्हें हिरासत में भेजा गया.
अन्ना को तिहाड़ के कमरा नंबर 4 में रखा जाएगा, जहां पहले से ही सीडब्ल्यूजी घोटाले में फंसे सुरेश कलमाडी रह रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक अन्ना हजारे के करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया भी अपनी जमानत नहीं करवाएंगे.
हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने अन्ना हजारे की मेडिकल जांच कराई. मेडिकल जांच राजौरी गार्डन में डीसीपी मुख्यालय में कराई गई.
गौरतलब है कि जेपी पार्क मार्च से पहले ही अन्ना हजारे को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
हज़ारे को हिरासत में लेने का नाटकीय घटनाक्रम पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके स्थित सुप्रीम एनक्लेव में हुआ. 73 वर्षीय हज़ारे द्वारा अपना अनशन शुरू करने से करीब ढाई घंटे पहले सुबह करीब साढ़े सात बजे उन्हें इस आपार्टमेंट से हिरासत में लिया गया.
बहरहाल, इस मसले पर देश के करीब हर शहर में आंदोलन की तेज लहर देखी जा रही है.
पूरे देश भर भर में अन्ना की इस अगस्त क्रांति को भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोगों जगह जगह अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं.