मुंबई में आयोजित इस इवेंट के दिन बारिश ने खलल नहीं डाला. फुटबॉल मैच के दौरान अपने बच्चों के साथ बॉलीवुड जगत के लोगों की जुगलबंदी देखने योग्य थी.
फिल्म निर्देशक अतुल अग्निहोत्री फुटबॉल से करतब दिखाने में पीछे नहीं रहे
फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला ने भी फुटबॉल से जौहर दिखाने में नहीं चूके.
मैन्स हेल्थ मैगजीन के एक निजी इवेंट में बॉलीवुड सितारे शरीक हुए. यह इवेंट मैगजीन के पांच साल पूरा करने की खुशी में आयोजित किया गया था. मैगजीन के पांच साल नवंबर में पूरे हो जाएंगे.
फुटबॉल मैच में सोहेल खान, अरबाज खान, डीनो मोरिया, अतुल अग्निहोत्री, वत्सल सेठ और साजिद नाडियावाला ने हिस्सा लिया. इस मैच में बच्चों की टीम जीती.
अतुल अग्निहोत्री का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी व सलमान खान की बहन अल्वीरा भी मौजूद थीं.
बॉलीवुड सितारों ने स्वतंत्रता दिवस एक खास अंदाज में मनाया. इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अपने बच्चों के साथ फुटबॉल खेलकर जश्न मनाया.
इवेंट को ध्यान रखते हुए सलमान खान ने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहन रखा था, दर्शक दीर्घा में बैठे सलमान खान ने फुरसत के पल में बच्चों के साथ बातचीत की.
इस स्टार इवेंट में सलमान खान ने दर्शक दीर्घा में ही बैठना पसंद किया.
फुटबॉल मैच के दौरान सीमा सचदेव ने दर्शक दीर्घा में बैठकर ग्लैमर का तड़का लगाया.
इस इवेंट पर आशीष चौधरी भी मौजूद थे. हालांकि वे भी मैदान पर अपना जौहर दिखाने से बचे.
गोल दागने के बाद जश्न मनाने में नहीं चूके डीनो मोरिया और सोहेल खान.
मैन्स हेल्थ मैगजीन के एक निजी इवेंट में बॉलीवुड सितारे शरीक हुए. यह इवेंट मैगजीन के पांच साल पूरा करने की खुशी में आयोजित किया गया था. मैगजीन के पांच साल नवंबर में पूरे हो जाएंगे.
फुटबॉल मैच में सोहेल खान, अरबाज खान, डीनो मोरिया, अतुल अग्निहोत्री, वत्सल सेठ और साजिद नाडियावाला ने हिस्सा लिया. इस मैच में बच्चों की टीम जीती.
मुंबई के बांद्रा इलाके में सेंट स्टैनलॉस स्कूल ग्रांउड में हुए इस इवेंट में सलमान खान चीफ गेस्ट के तौर पर आए थे. दर्शक दीर्घा में सलमान खान ने फुरसत के पल में बच्चों के साथ बातचीत की.
मैदान पर फुटबॉल को किक तो न कर सके सलमान खान. पर फुटबॉल को हाथों में लेकर मैच का अनुभव पाया.
इवेंट को ध्यान रखते हुए सलमान खान ने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहन रखा था. इस स्टार इवेंट में सलमान खान ने दर्शक दीर्घा में ही बैठना पसंद किया.
फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला ने भी फुटबॉल से अपने जौहर दिखाने में नहीं चूके.
टाई ब्रेकर में गेम चले जाने के बाद पेनाल्टी किक मारते हुए सोहेल खान.
मैदान पर न सही पर दर्शक दीर्घा में फुटबॉल से करतब दिखाने में नहीं चूके आशीष चौधरी.
सलमान खान की तरह आशीष चौधरी ने भी मैदान की बजाय दर्शक दीर्घा में बैठना ज्यादा मुनासिब समझा.
फुटबॉल मैच के बाद आराम करते हुए अरबाज खान.
फुटबॉल मैच के दौरान बच्चे और सभी बॉलीवुड कलाकार सलमान खान के एनजीओ बिइंग ह्यूमन की जर्सी पहने हुए थे.
फुटबॉल से बच्चों के करतब देखकर भौचक्के रह गए सोहेल खान.
मैच के दौरान थक जाने के बाद सुस्ताने के लिए मित्रों के साथ बैठे अरबाज खान.
फुटबॉल मैच में सोहेल खान, अरबाज खान, डीनो मोरिया, अतुल अग्निहोत्री, वत्सल सेठ और साजिद नाडियावाला ने हिस्सा लिया. इस मैच में बच्चों की टीम जीती.
रेफरी के तौर पर सलमान खान ने यह तय किया मैच किस फुटबॉल से खेला जाएगा.
बच्चों के संग फुटबॉल मैच के दौरान अपने अंदर के बच्चों को बाहर आने से नहीं रोक सके बॉलीवुड सितारे.
शानदार मैच के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने फोटो शूट के लिए वक्त निकाला.
बच्चों के साथ फुटबॉल मैच से पहले प्रेक्टिस करते हुए अतुल अग्निहोत्री.