हालांकि पुलिस से आदेश मिलते ही एमसीडी ने रामलीला मैदान की सफाई का काम शुरू कर दिया था.
टीम अन्ना ने दिल्ली पुलिस को हलफनामा देकर बताया है कि रामलीला मैदान में अनशन के दौरान मनीष सिसोदिया, स्वाती और नीरज पुलिस से लागातार संपर्क में रहेंगे. पुलिस ने कहा अनशन में ट्रैफिक पर असर ना हो. अनशनकारियों की 3 बार मेडिकल जांच होनी चाहिए. मैदान में क्षमता से ज्यादा भीड़ ना हो. पुलिस के साथ अन्ना की टीम के वोलंटियर्स भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
एमसीडी ने कहा है तैयारियों के लिए बहुत ही कम समय मिला है इसलिए इतनी जल्दी में पूरी तैयारी कर पान बड़ा मुश्किल है.
हालांकि एमसीडी के डिप्टी मेयर ने बताया बारिश की वजह से रामलीला मैदान में तैयारियों में थोड़ा समय लगेगा.
एमसीडी ने अन्ना के अनशन के लिए रामलीला मैदान को तैयार करने का काम जोर-शोर से शुरू कर दिया.
अन्ना की मांगों के आगे झुकते हुए दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में उन्हें अनशन करने को मंजूरी दे दी है.