अन्ना हजारे के समर्थन में देशभर में लोग अपने तरीकों से प्रदर्शन और धरने दे रहे हैं. आइये आपको दिखायें कुछ ऐसी ही चुनिंदा धरने-प्रदर्शनों की तस्वीरें.
मुंबई के आजाद मैदान पर गाने के बोल के साथ प्रदर्शन किया गया.
क्या बच्चे क्या बूढ़े, स्कूली छात्र छात्राओं ने भी अन्ना के समर्थन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
अन्ना के समर्थन में बाइक पर निकली युवा रैली.
गाने बजाकर और नुक्कड़ नाटक कर भी अन्ना का समर्थन किया गया.
कव्वाली की बोल भी रहे अन्ना के जनलोकपाल के समर्थन में.
लिटिल चैम्पस के प्रतियोगी भी अन्ना के समर्थन में आगे आए.
अन्ना के लोकपाल के समर्थन में देश का युवा-वर्ग साथ हो चला है.
युवाओं ने अन्ना के समर्थन में देशव्यापी आंदोलन छेड़ रखा है.
अन्ना के अनशन स्थल रामलीला मैदान में पहुंचा एक बुजुर्ग साधु.
जहां देखो वहां अन्ना-अन्ना की ही गूंज सुनाई दे रही है.
लोगों में अन्ना की गिरफ्तारी को लेकर काफी रोष है. सभी सरकार के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं.
देशभर में अन्ना के समर्थन में लोग सड़कों पर दिख रहे हैं.
अन्ना को लिटिल चैम्पस के बच्चों ने भी गाकर अपना समर्थन दिया.
अन्ना के समर्थन में बुजुर्ग लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
सात समंदर पार से भारतीयों का एक समूह भी अन्ना के आंदोलन में शामिल होने पहुंचा.
इलाहाबाद से स्कूली छात्र अन्ना की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.
स्कूली छात्रों ने अन्ना को भारत माता के रूप में कागज पर उकेड़ा.
अन्ना के आंदोलन में स्कूली छात्र भी शामिल हो चुके हैं.
मुंबई में कैलाश खेर ने अपनी सुरों का समां बांध दिया और अन्ना समर्थकों में एक नया जोश भर दिया.
डिब्बावाला समूह एक दिन की हड़ताल कर रहा है.
नुक्कड़ नाटक को भी अन्ना का संदेश पहुंचाने का एक जोरदार हथियार बनाया गया.
देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी पढ़ाई को ठप्प रखा गया.
अन्ना ने किरण बेदी के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि वो स्वस्थ हैं और रामलीला मैदान पहुंच कर अनशन पर कायम रहेंगे.
तिहाड़ के बाहर समर्थकों भारी संख्या में डटे रहे और न्यूज चैनल भी लगातार वहां से लाइव अपडेट देते रहे.
तिहाड़ के बाहर लगातार समर्थकों का जमावड़ा रहा.
मुंबई के आजाद मैदान में आजादी के बाद के सबसे बड़े आंदोलन में समर्थकों की भीड़ जुटी.
अन्ना के गांववाले भी उनके साथ-साथ अनशन पर हैं और अन्ना के समर्थन में लगातार जुटे हुए हैं.
करप्शन के खिलाफ तिहाड़े के बाहर प्रदर्शन करते इस शख्स ने गाने की शक्ल में सरकार की खिल्ली उड़ाई.
मुंबई के नामी डिब्बेवाला ग्रुप भी ने भी अन्ना का समर्थन किया है.
मुंबई में अन्ना के समर्थन में खुलकर आए गायक कैलाश खेर.
अब अन्ना की मुहिम में स्कूली बच्चे भी शामिल होते नजर आ रहे हैं.
लगातार तीन दिनों से अनशन पर डटे अन्ना को देश के हर वर्ग, हर उम्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है.
अन्ना ने तिहाड़ से यह संदेश भी दिया है कि देश के युवाओं के आंदोलन से उन्हें ऊर्जा मिल रही है.
अन्ना खुद भी मानते हैं कि जब देश की युवा शक्ति सड़क पर उतर पड़ी है तो सरकार को हमारी बातें माननी ही पड़ेगी.
युवाओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम का जोरदार समर्थन किया है.
अन्ना के समर्थन में लोग इस प्रकार जुटे जैसे सड़कों पर सारा हिंदुस्तान ही उमड़ पड़ा हो.
इस युवती की मां पिछले पांच दिनों से लापता थी. ये अन्ना की मुहिम में शामिल होने आई तो यहां इसे अपनी लापता मां मिल गई.
अन्ना को मुंबई के आजाद मैदान से मिल रही है सुरों की सलामी.
अन्ना हजारे को भगवान मानकर उनके नाम पर मंदिर तक बन चुका है.
अन्ना के समर्थक उनकी पूजा तक कर रहे हैं.
अन्ना के समर्थन में गांधी की वेशभूषा तक बना डाली.
जनलोकपाल पर अन्ना के समर्थन में एक कॉलेज युवती.
अपने समर्थन को संगीत के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं लोग.
देश के हर एक कोने से अन्ना के समर्थन की गूंज सुनाई पड़ रही है.
इन लोगों ने अन्ना के लोकपाल के समर्थन में एक ऐंथम भी बना डाला.
अपने जॉब से त्यागपत्र देकर अन्ना की मुहिम के साथ हो चले एक साफ्टवेयर इंजीनियर.