लखनऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भी अपने अंदाज में सरकार के खिलाफ और अन्ना हजारे के समर्थन में प्रदर्शन किया.
अन्ना हजारे के समर्थन में मुंबई के डब्बावालों ने भी शुक्रवार के दिन हड़ताल का ऐलान किया है. डब्बावाले मुंबई के करीब 2 लाख लोगों को खाना उपलब्ध कराते हैं.
रामलीला मैदान में अन्ना के आंदोलन के लिए मंच पूरी तरह तैयार है.
यह विकालांग व्यक्ति भी खुद को अन्ना का समर्थन करने से रोक नहीं पाया.
इस महिला ने रानी लक्ष्मिबाई की वेशभूषा में अन्ना के आंदोलन को समर्थन दिया.
दिल्ली में अन्ना के आंदोलन को समर्थन देने पहुंची ये दो युवतियां.
मुंबई में अन्ना के समर्थन में नारे लगाते लोग.
जीरो रुपये के ये नोट रिश्वत के रूप में दिए जाने चाहिए. चेन्नई के इस व्यक्ति ने कुछ इस तरह भ्रष्टचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.
अन्ना को हर उम्र के लोगों का समर्थन मिला है.
अन्ना के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हैं.
अन्ना के इस समर्थक का अंदाज ही अनोखा रहा.
तिहाड़ जेल के बाहर अन्ना समर्थक डटे हुए.
अन्ना हजारे के आंदोलन को बच्चों का भी खूब समर्थन मिल रहा है.
तिहाड़ जेल के बाहर अन्ना हजारे और किरण बेदी के पोस्टर लिए समर्थक.
तिहाड़ जेल के बाहर अन्ना के समर्थक.
इंडिया गेट पर अन्ना के समर्थन में लोगों ने जुलूस निकाला.
चेन्नई में अन्ना के समर्थन में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
पत्रकारों से बात करते स्वामी अग्निवेश.
तिहाड़ जेल के बाहर बड़ी संख्या में तैना पुलिसकर्मी.
तिहाड़ जेल के बाहर अन्ना हजारे का इंतजार करते समर्थक.
अन्ना के आंदोलन देश के लोगों को एकजुट होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है.
अन्ना के समर्थन में ढोल बजाते और गाना गाते समर्थक.
देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर अन्ना के प्रति समर्थन व्यक्त किया.
पत्रकारों से बात करते अरविंद केजरीवाल.
तिहाड़ जेल के बाहर समर्थकों को संबोधित करते किरण बेदी.