पिछले करीब 120 सालों से लगातार डिब्बा वाले मुंबई वासियों को भोजन पहुंचाते हैं.
डिब्बेवाला आजाद मैदान में इक्ट्ठा होंगे. उनका कहना है कि हमारे लोग अन्ना के लिए एक दिन भूखे रह सकते हैं.
डिब्बावालों का कहना है कि यह हमारी बीते 50 घंटे से अमानवीय स्थितियों में अनशन कर रहे अन्ना के प्रति समर्थन जताने की छोटी सी कोशिश है.'
मुंबई वासियों का कहना है कि अगर उनके भूखे रहने से देश औऱ देशवासियों का फायदा होता है तो ये उनके सौभाग्य की बात है.
मुंबई वासियों का कहना है क उन्हें खुशी है कि वो अन्ना के लिए भूखे रहेगें.
मुंबई के डब्बा वाले भी अपने अन्ना भाई के लिए शुक्रवार को दिन भर पर की हड़ताल की घोषणा कर दी है जिसके चलते आज मुंबई में करीब दो लाख से ज्यादा लोग खाना नहीं खा पायेगें.
पूरा देश इस समय अन्ना हजारे के साथ खड़ा दिखायी दे रहा है.
डिब्बावाले करीब 2 लाखों लोगों तक खाना पहुंचाते हैं.
डिब्बावाले आजाद मैदान में जारी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.
जनलोकपाल विधेयक के समर्थन में मंगलवार से अन्ना का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू होने के बाद से लगातार तीसरे दिन शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शनों, रैलियों और मशाल रैली का दौर जारी है.
प्रभावी लोकपाल के समर्थन में शुक्रवार को करीब 5,000 डब्बावाले दक्षिणी मुम्बई में चर्चगेट स्टेशन से आजाद मैदान तक एक रैली निकालेंगे.
डिब्बावालों का कहना है कि 'यह हमारी बीते 50 घंटे से अमानवीय स्थितियों में अनशन कर रहे अन्ना के प्रति समर्थन जताने की छोटी सी कोशिश है.'
नूतन डब्बावाला ट्रस्ट के सचिव किरण गवांडे ने कहा, 'हम शुक्रवार को टिफिन न पहुंचाकर अपनी 120 साल पुरानी परम्परा तोड़ रहे हैं.'
गौरतलब है कि अन्ना को गुरुवार को तीन बजे ही तिहाड़ से बाहर आ जाना था लेकिन रामलीला मैदान तैयार नहीं था. जिसके बाद से अन्ना को कल की रात भी तिहाड़ में बितानी पड़ी.
डिब्बेवाला आजाद मैदान में इक्ट्ठा होंगे. उनका कहना है कि हमारे लोग अन्ना के लिए एक दिन भूखे रह सकते हैं.
डिब्बे वालों का कहना है कि ये सब कुछ उनके ग्राहकों ने ही उनसे कहा है इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं.
पिछले करीब 120 सालों से लगातार डिब्बा वाले मुंबई वासियों को भोजन पहुंचाते हैं. इससे पहले उन्होंने बाबा रामदेव का भी समर्थन भी किया था लेकिन भ्रष्टाचार के चलते हड़ताल पहली बार कर रहे हैं.
पिछले 120 सालों में ये पहली बार है कि डिब्बा वाले हड़ताल पर होंगे. लेकिन मुंबई वासियों का कहना है क उन्हें खुशी है कि वो अन्ना के लिए भूखे रहेगें. उन्होंने कहा कि अगर उनके भूखे रहने से देश औऱ देशवासियों का फायदा होता है तो ये उनके सौभाग्य की बात है.
पूरा देश इस समय अन्ना हजारे के साथ खड़ा दिखायी दे रहा है. मुंबई के डब्बा वाले भी अपने अन्ना भाई के लिए शुक्रवार को दिन भर पर की हड़ताल की घोषणा कर दी है जिसके चलते आज मुंबई में करीब दो लाख से ज्यादा लोग खाना नहीं खा पायेगें.
नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स चैरिटी ट्रस्ट और एसोसिएशन के सचिव किरण आंदे ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए हड़ताल जरूरी है. डिब्बावाले करीब 2 लाखों लोगों तक खाना पहुंचाते हैं.
120 साल में पहली बार डिब्बावालों ने हड़ताल की. करीब दो हजार डिब्बा वाले अन्ना के समर्थन में चर्च गेट से आजाद मैदान तक मार्च निकालेंगे. इसके बाद आजाद मैदान में जारी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.
मुंबई के कामकाजी लोगों को शुक्रवार को भूखा रहना पड़ा. मुंबई के डिब्बावाले अन्ना हजारे के समर्थन में एक दिन की हड़ताल पर हैं.