पांववें दिन भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी मंच पर पहुंचे.
अन्ना हजारे ने अनशन के पांचवें दिन कहा कि युवाओं को देख कर उन्हें ऊर्जा मिल रही है....
बीजेपी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार लोकपाल के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाये.
दिल्ली के रामलीला मैदान में रात भर जेसीबी मशीनें चलती रहीं. लबालब भरे मैदान को किसी तरह समतल करने की कोशिश जारी रही, ताकि किसी तरह मैदान आंदोलन के लिए तैयार हो जाए, लेकिन बारिश ने मैदान तैयार करने का पिछला काम धो डाला था.
वैसे सरकार से अनशन की इजाजत लेने में अन्ना हजारे ने मैदान तो मार लिया, लेकिन रामलीला मैदान से पार पाना मुश्किल है.
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक घंटे तक चली कांग्रेस कोर समूह की बैठक में प्रणव मुखर्जी, पी. चिदंबरम, ए. के. एंटनी और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया.
पार्टी के कई नेताओं ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि सरकार को टीम अन्ना से फिर से बातचीत करनी चाहिए.
पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण सूत्रों ने बताया कि उन्हें अन्ना हजारे के नेतृत्व वाली सिविल सोसायटी के साथ बातचीत करने में कोई परेशानी नहीं है और वह इसके लिए तैयार हैं.
रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के अनशन से उत्पन्न स्थिति पर प्रधानमंत्री ने शुक्रवार रात को वरिष्ठ मंत्रियों के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. टीम अन्ना के साथ बातचीत करने की बात बैठक के बाद ही सामने आई.
इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि यदि अन्ना हजारे की टीम लोकपाल के मुद्दे पर उससे संपर्क करती है, तो वह बातचीत के लिए तैयार है.
संसद में जनलोकपाल बिल पेश करने और उसे पारित कराने को लेकर अन्ना हजारे का अनशन पांचवें दिन भी जारी है.
डॉक्टरों की टीम ने आज भी अन्ना के स्वास्थ्य की जांच की, जो नॉर्मल बताया गया है.
आज सुबह अन्ना 8:30 बजे के करीब मंच पर आए.
अन्ना हजारे का प्लस रेट: 82, ब्लड प्रेशर: 132/82 और वजन साढ़े तीन किलो घटा...
अन्ना हजारे का वजन साढ़े तीन किलो घट गया है.
मंच से मनोज तिवारी ने गीत गाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया.
मंच से ही कई अन्य लोग भी भाषण देते रहे.
अन्ना हजारे ने कहा कि प्रजा के हाथ में सत्ता आनी चाहिए.
किसानों की जमीन लूटी जा रही है: अन्ना हजारे
इसके साथ उन्होंने कहा कि देश के खजाने को उसके पहरेदारों से ही खतरा है.