हर परिवार अपनी नई पीढ़ी में अपने कुटुंब का भविष्य देखती है, लेकिन ये अन्ना हज़ारे के आंदोलन की ऐसी आंधी है जिसमें सांस लेने वाला हर शख्स खुद को जोड़कर एक नई पहचान बना रहा है और अपने घर में भी एक अन्ना को देख रहा है.
जी हां अर्पिता सोनी ने अपने लाडले का नाम अन्ना रखने का फैसला किया है, और चाहती हैं कि उनका ये नन्हा मुन्ना अन्ना भी बड़ा होकर बड़े काम करे.
स्कूल छात्र-छात्राएं भी अन्ना के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
अन्ना हजारे रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे हैं तो देश भर में अन्ना के मतवाले निकल अपने अनोखे अंदाज में उनका समर्थन करने.
रामलीला मैदान में गायक मनोज तिवारी भी पहुंचे और उनके देशभक्ती गीतों ने समर्थकों में एक नया जोश भर दिया.
अन्ना हजारे रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे हैं तो देश भर में अन्ना के मतवाले निकल अपने अनोखे अंदाज में उनका समर्थन करने.
अन्ना की आंधी ने हर उस शख्स को झकझोर दिया है जो भष्टाचार से परेशान है. अन्ना ने उन्हें उम्मीद की किरण दिखाई तो उनको यकीन हो गया कि भ्रष्टाचार जड़ से जरूर मिटेगा, फिर क्या था कुछ मतवालों ने तो भ्रष्टाचार की शवयात्रा ही निकाल दी.
अन्ना हजारे के समर्थन मे अब किन्नर समुदाय भी कूद पड़ा है. किन्नरों का कहना है की भ्रष्टाचार से जिस तरह आम लोग दो चार हो रहे है उसी तरह वो भी उसका सामना कर रहे है.
अन्ना के आंदोलन में छोटे-छोटे बच्चे भी कूद पड़े हैं. अम्बाला में बैथल शिशु निकेतन अनाथालय के छोटे छोटे बच्चो अन्ना को समर्थन देने के लिए एक दिन का उपवास रखा.
बीकानेर की सड़कों पर अन्ना के समर्थम में औप भ्रष्टाचार के विरोध में लोगों ने 24 घंटे का धरना
दिया. फिर सिर मुंडवाकर अपनी भ्रष्टाचार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की.
अन्ना के समर्थकों ने पूजन कर अन्ना की सेहत और मकसद के लिए कामयाबी की प्रार्थना की.
अन्ना के आंदोलन ने वो करिश्मा किया है जो कभी कभी ही देश में देखने को मिलता है.
अन्ना का आंदोलन के कई रंग हैं, तो अन्ना के मतवालों के भी कई अंदाज हैं. हर तबका, हर वर्ग, हर उम्र अन्नागिरी की नई मिसाल पेश कर रहा है.
सिर मुंडवाकर, अन्ना के नाम को चस्पाकर सड़कों पर घूम रहे हैं अन्ना के मतवाले.
भ्रष्टाचार मिटाना है, सोई जनता को भी नींद से जगाना है, .यही सोच अन्ना के कुछ मतवालो ने सड़कों पर आकर जागो रे कह दिया.
अन्ना हजारे रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे हैं तो देश भर में अन्ना के मतवाले निकल अपने अनोखे अंदाज में उनका समर्थन करने.
अब अभिनेत्री विद्या बालन को ही ले लीजिये. इन्होंने भी गांधी टोपी पहनकर अन्ना के आंदोलन का समर्थन किया.
बॉलीवुड के कई कलाकार भी अन्ना के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.
अन्ना के आंदोलन ने वो करिश्मा किया है जो कभी कभी ही देश में देखने को मिलता है.
वाकई अन्ना की आंधी ने समाज के हर तबके हर वर्ग, हर उम्र के लोगो को झकझोर दिया है.
अन्ना का आंदोलन के कई रंग हैं, तो अन्ना के मतवालों के भी कई अंदाज हैं. हर तबका, हर वर्ग, हर उम्र अन्नागिरी की नई मिसाल पेश कर रहा है.
आज पूरे देश में अन्ना का बस एक ही मतलब है अन्ना हजारे, देश में आजादी की दूसरी लड़ाई का बिगुल फूंकने वाला एक ऐसा शख्स जो आने वाले कल को सुनहरा बनाने की कोशिश कर रहा है.
अन्ना का आंदोलन के कई रंग हैं, तो अन्ना के मतवालों के भी कई अंदाज हैं.
वाकई अन्ना की आंधी ने समाज के हर तबके हर वर्ग, हर उम्र के लोगो को झकझोर दिया है.
बॉलीवुड भी अन्ना के समर्थन में आगे आ गया है. अमिताभ, शाहरुख के अलावा विद्या बालन ने भी अन्ना के सुर में सुर मिलाया है.