scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार

मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 1/57
सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह लडाई कैसे लडी जाएगी और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के पद से कब हटा दिया जाए और उनके स्थान पर किसे प्रधानमंत्री बनाया जाए यह अन्ना को देश को बताना चाहिए.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 2/57
राष्ट्रीय लोकमंच की बिहार की स्थापना को लेकर पटना के रवींद्र भवन में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने समाजसेवी अन्ना हजारे को देश के प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह का विकल्प लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 3/57
राष्ट्रीय लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह ने समाजसेवी अन्ना हजारे को देश के प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह का विकल्प लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
Advertisement
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 4/57
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा और वामपंथी आदि दलों ने भी अन्ना के समर्थन में धरना दिया. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नही है.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 5/57
भदोही से मिली खबरों में बताया गया है कि वहां अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ ने एक कार्यक्रम करके अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में उनका समर्थन करते हुए भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कानून बनाये जाने की मांग की.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 6/57
मउ, बलिया, फैजाबाद, भदोही और कानपुर सहित प्रदेश के अनेक स्थानों से हजारे के समर्थन में जुलूस एवं प्रदर्शन के समाचार प्राप्त हुए हैं.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 7/57
दादामियां की मजार पर मुस्लिम समुदाय की ओर से हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की कामयाबी और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और दुआएं मांगी गयी.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 8/57
राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क और झूलेलाल पार्क में स्कूलों एवं कालेजों के छात्रों ने हजारे के समर्थन में धरना दिया, जबकि विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मोमबत्ती मार्च और दो पहिया वाहनों पर जुलूस निकाले और हजारे के आंदोलन के समर्थन में अपनी एकजुटता प्रदर्शित की.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 9/57
दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता गांधीवादी अन्ना हजारे के समर्थन में आज भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शिक्षकों, छात्रों, वकीलों तथा व्यापारी संगठनों ने प्रदर्शन, मोमबत्ती जुलूस और विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया.
Advertisement
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 10/57
 लोग देशभक्ति से भरे नारे लगा रहे हैं. कई लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां उठा रखी हैं जिसमें जन लोकपाल के समर्थन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लिखे हुए हैं.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 11/57
रामलीला मैदान पर आये लोगों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिये डॉक्टरों का दल यहां मौजूद है जो लगातार अन्ना समर्थकों की जांच कर रहा है.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 12/57
लोगों को चाय, नाश्ता और खाना वितरित किया जा रहा है. लोगों को पानी की बॉटल भी दी जा रही है.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 13/57
रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के समर्थन में आये हजारों कार्यकर्ताओं के लिये चल रही रसोई की व्यवस्था यथावत जारी है.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 14/57
रविवार के कारण आज भीड़ के बढ़ने का अनुमान है.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 15/57
इन लोगों में समाज के हरेक तबके के लोग शामिल हैं जिसमें छात्र, कामकाजी लोग, बच्चे, महिलायें और बुजुर्ग भी हैं.
Advertisement
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 16/57
अनशन के छठवें दिन आज रविवार (छुट्टी का दिन) होने के नाते लोग सुबह से ही मेट्रो, बसों और अपनी गाड़ियों से रामलीला मैदान में जत्थों में आ रहे हैं.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 17/57
‘जन लोकपाल’ के समर्थन में अनशन कर रहे गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में रामलीला मैदान में तीसरे दिन विशाल जन समुदाय उमड़ आया है और लोग जत्थों में यहां आ रहे हैं.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 18/57
मुफ्ती नोमानी ने कहा, ‘देश की आवाम भ्रष्टाचार से तंग आ गई है. हर कोई परेशान है. शायद यही वजह है कि लोग इसके खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार कर रहे हैं.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 19/57
हम आगे भी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून की मांग करते रहेंगे.’ जन लोकपाल के बारे में देवबंद के कुलपति नोमानी ने कहा, ‘जन लोकपाल विधेयक को देखे बिना मेरी ओर से इस पर कुछ कहना सही नहीं होगा. हम इतना कहना चाहते हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 20/57
ऑल इंडिया महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की प्रमुख शाइस्ता अंबर ने कहा, ‘जिस दिन अन्ना हज़ारे को हिरासत में लिया गया, उसी दिन से हमारा संगठन इस लड़ाई में अन्ना के साथ खड़ा हो गया. हम भ्रष्टाचार के विरोध और जन लोकपाल के पक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 21/57
उन्होंने कहा, ‘अब सरकार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए. देश की आवाम भी यही मांग कर रही है. सरकार को लोगों की मांग पर गौर करना चाहिए.’
Advertisement
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 22/57
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के गुस्से को जायज़ बताते हुए कहा, ‘अन्ना हज़ारे ने वह मुद्दा उठाया है, जिससे पूरा देश परेशान है. यही वजह है कि आवाम सड़कों पर उतर रही है.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 23/57
हज़ारे और उनकी टीम की मांग है कि सरकार उनकी ओर से तैयार किए गए जन लोकपाल विधेयक के मसौदे को स्वीकार करे.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 24/57
शिक्षण संस्था होने की वजह से हम अन्ना के आंदोलन की हिमायत नहीं कर सकते.’ जन लोकपाल की मांग को लेकर हज़ारे बीते 16 अगस्त से अनशन कर रहे हैं. फिलहाल दिल्ली के रामलीला मैदान में उनका अनशन चल रहा है.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 25/57
हज़ारे के आंदोलन का खुलकर समर्थन नहीं करने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘देखिए, दारुल उलूम एक शिक्षण संस्थान है. हम सियासी मसलों में शामिल नहीं हो सकते. कोई यह कहे कि हम किसी आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 26/57
दारुल उलूम के कुलपति मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा, ‘अन्ना हज़ारे का भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दा बिल्कुल वाजिब है. हम इस मुद्दे के साथ हैं. इसके बावजूद एक शिक्षण संस्थान होने के नाते हम उनके आंदोलन अथवा अनशन की हिमायत नहीं कर सकते.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 27/57
देश की प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने कहा है कि वह गांधीवादी अन्ना हज़ारे के भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दे के साथ है, लेकिन एक शिक्षण संस्थान के रूप में उनके आंदोलन का समर्थन नहीं कर सकती.
Advertisement
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 28/57
इसने कहा, ‘हम पर आरोप है कि हम बंदूक के जोर पर सरकार से इस विधेयक को पारित करवाने की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार कहती है.. संसद विधेयक पर निर्णय करेगी. हम आम लोग हैं जो इस तरह का जनलोकपाल चाहते हैं.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 29/57
टीम अन्ना ने भी इन आरोपों से इंकार किया कि वे ‘बंदूक के जोर’ पर सरकार से आश्वासन मांगने के प्रयास में हैं.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 30/57
इस आरोप पर टिप्पणी करते हुए केजरीवाली ने कहा, ‘हमने कोई हद पार नहीं की है बल्कि हम कह रहे हैं कि सरकार समिति को कवच की तरह इस्तेमाल कर रही है.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 31/57
मंत्री ने टीम अन्ना से ‘लक्ष्मण रेखा’ नहीं लांघने को कहा.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 32/57
टीम अन्ना की कड़ी आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि स्थायी समिति की आलोचना ‘विशेषाधिकार हनन’ का स्पष्ट मामला है और सांसदों को ‘चोर’ कहना खुद संसद पर कीचड़ उछालना है.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 33/57
टीम अन्ना ने इस पहल को ‘समय की बर्बादी’ बताया और कहा कि समिति को सरकारी विधेयक को पूरी तरह खारिज कर देना चाहिए.
Advertisement
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 34/57
बहरहाल लोकपाल विधेयक पर गौर कर रही संसदीय समिति ने 15 दिनों के अंदर लोगों से सुझाव मांगे हैं और स्पष्ट किया है कि हजारे द्वारा 30 अगस्त तक भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक को पारित करने की मांग पूरी नहीं की जा सकती.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 35/57
अन्ना हजारे की इस मांग के बारे में पूछने पर कि जन लोकपाल संसद द्वारा 30 अगस्त तक पारित कर दिया जाना चाहिए, सिंह ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से मेरा मानना है कि कुछ कठिनाइयां हैं. यह विधायी प्रक्रिया का तर्क है.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 36/57
प्रधानमंत्री ने दोहराया कि हम कड़े और प्रभावी लोकपाल के पक्ष में हैं.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 37/57
उन्होंने कहा, ‘हम विचार-विमर्श और वार्ता चाहते हैं. हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर व्यापक राष्ट्रीय सहमति बने.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 38/57
लोकपाल पर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक सहमति बनाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि सरकार ‘कड़े और प्रभावी लोकपाल सुनिश्चित करने के लिये भारतीय विचारकों के सभी वर्गों का’ सहयोग ले सकती है ‘जो ‘हमारे समाज के हर वर्ग चाहता है.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 39/57
इस तरह के संकेत नहीं मिले हैं कि गतिरोध खत्म करने के लिये किस पक्ष को पहल करनी होगी लेकिन यह स्पष्ट है कि यह पहल तुरंत होगी क्योंकि कल हजारे के अनशन का छठा दिन है. अब तक उनका स्वास्थ्य ‘स्थिर’ बना हुआ है.
Advertisement
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 40/57
रामलीला मैदान में लोगों का मूड भांपते हुए अन्ना के सहयोगियों केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी ने कहा ‘हम इस सरकार पर विश्वास नहीं कर सकते’ जैसे कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया लेकिन साथ ही कहा कि सरकार को आगे आना चाहिए और विचार-विमर्श शुरू करना चाहिए.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 41/57
इसके कुछ घंटे बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे वार्ता को तैयार हैं और पूछा ‘हमें किससे मिलना चाहिए, हमें कहां मिलना चाहिए और हमें कब मिलना चाहिए.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 42/57
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘लेन..देन के काफी अवसर’ है और सरकार ‘विचार-विमर्श एवं वार्ता’ के लिये तैयार है.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 43/57
इससे पहले अन्ना हजारे के अनशन के छठे दिन सरकार और टीम अन्ना ने लोकपाल मुद्दे पर वार्ता की जरूरत बताई.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 44/57
उन्होंने कहा, ‘मैं रिश्वत देकर नौकरी पाने की बजाए किसान बन जाउंगा..मैं हमारे नेताओं की तरह अपने लोगों को नहीं लूट सकता.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 45/57
दिल्ली जैसे महानगरों में रह रहे गरीबों की स्थिति देखिए..वे कुत्ते की जिंदगी जी रहे हैं. क्या किसी को ख्याल है?’
Advertisement
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 46/57
सिंह ने कहा, ‘केवल हम नहीं, देशभर के लोग भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ हजारे की जंग में उनका समर्थन करने यहां आए हैं.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 47/57
पटना से एमए कर रहे राहुल सिंह और उनके व्यापारी दोस्त नीरज बिहार से इस आंदोलन में भाग लेने आए हैं.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 48/57
शर्मा ने कहा, ‘यह मेरा देश है और मुझे इसे साफ करना है. अन्ना भी यही कर रहे हैं, वह भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहते हैं और मैं सिंगापुर से अपना योगदान देने आया हूं.’
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 49/57
सिंगापुर से 16 अगस्त को अन्ना के आंदोलन का हिस्सा बनने यहां आए एक आईटी सेल्स एक्जीक्यूटिव अजय शर्मा को लोगों द्वारा फेंके गए कूड़ा करकट को बीनते देखा गया.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 50/57
देश के विभिन्न इलाकों और विदेश से आए हजारे के समर्थकों को बरामदे, कुर्सी, मेज, खरंजे या मैदान, जहां भी जगह मिली वे वहीं सो गये.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 51/57
इसके अलावा लोग देशभक्ति के गीत और भजन गा रहे थे तथा तबला जैसे वाद्य यंत्र बजा रहे थे.
Advertisement
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 52/57
रामलीला मैदान में रातभर बड़ी संख्या में मौजदू रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इनमें से ज्यादातर नारे सरकार विरोधी और कांग्रेस विरोधी थे.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 53/57
एक स्वयंसेवी सुभाष ने कहा, ‘हमें कोई पैसा मुहैया नहीं करा रहा है. हम सब ने इस अभियान में अपना उतना योगदान दिया है जितना दे सकते थे.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 54/57
हजारे समर्थकों को रामलीला मैदान में भोजन, पानी और चाय बांटते हुए देखा गया.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 55/57
दूसरे दिन बारिश नहीं होने की वजह से भी भीड़ ज्यादा रही क्योंकि पहली रात को बारिश का भी असर पड़ा था.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 56/57
अनशन के दिन बढ़ने के बावजूद लोगों का इतना समर्थन सरकार के लिए झटका है जिसका मानना था कि समय के साथ हजारे के समर्थकों की संख्या कम होगी.
मैं भी अन्‍ना, तू भी अन्‍ना, हम सब अन्‍ना... | अन्‍ना गिरफ्तार
  • 57/57
रामलीला मैदान में गांधीवादी अन्ना हजारे के अनशन की दूसरी रात में पहली रात के मुकाबले ज्यादा भीड़ उमड़ी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement