अन्ना हजारे ने कहा कि लोग अपने सांसदों के घरों के बाहर धरना दें.
गायक कुमार सानू भी अन्ना हजारे समर्थन में सामने आए हैं.
स्टैंडिग कमेटी के चेयरमैन अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कुछ चौंकाने वाले फैसले आ सकते हैं.
अन्ना हजारे ने अपने अनशन के छठे दिन कहा कि संसद से ऊपर जनसंसद है.
अन्ना ने कहा कि देश के खजानों को उसके पहरेदारों से ही खतरा है.
रामलीला मैदान में कई तरीके के बैनर सामने दिख रहे हैं. इस बैनर में लिखा गया है कि अन्ना मैं आपका मुजरिम हूं क्योंकि मैंने सिब्बल को वोट दिया था.
मुकेश केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से अबतक बात करने के लिए कोई नहीं आया है.
रामलीला मैदान में फैली बदइंतजामी पर केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी को इसे जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए.
कई खिलाडि़यों ने भी अन्ना को समर्थन दिया है.
एशिया की मैराथन चैंपियन भी अन्ना के समर्थन में पहुंची.
कई खिलाडि़यों ने भी अन्ना को समर्थन दिया है.
रविवार होने के कारण रामलीला मैदान में पहुंचने वालों की संख्या काफी बढ़ी है.
किरण बेदी ने कहा कि हम सरकार से बात करने के लिए तैयार हैं.