यह पहली बार है जब किसी एक व्यक्ति के आह्वान पर उठ खड़ा हुआ हो देश.
देश में युवा हो या बुजुर्ग सभी अन्ना के दिवाने हो गए हैं.
रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के पोस्टर को साफ करता एक युवक.
मुंबई में अन्ना के समर्थन में एकजुट होकर रैली निकालते लोग.
अन्ना के समर्थन में दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोगों ने निकाली रैलियां.
जब दिल्ली में अन्ना समर्थकों की रैली निकली तो शहर थम सा गया.
अन्ना की एक आवाज पर मानो उठ खड़ा हुआ हो पूरा देश.
देश में सिर्फ एक ही बात सुनाई देते है और वह है मैं भी अन्ना, तु भी अन्ना.
अन्ना को समर्थन देने के लिए रामलीला मैदान में तिरंगा लेकर जाते लोग.
107 साल का यह व्यक्ति भी अन्ना के समर्थन में घर से निकल आया.
अन्ना हजारे को देशभर में हर उम्र के लोगों का समर्थन हासिल है.
देशभर में लोग केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी.
देशभर में लोगों के सिर पर गांधी टोपी और हाथों में तिरंगा देखा जा सकता है.
अन्ना को समर्थन में रामलीला मैदान जाते युवक.
दिल्ली में जब अन्ना समर्थकों ने रैली निकाली तो शहर थम सा गया.
अन्ना हजारे को देशभर में हर उम्र के लोगों का समर्थन हासिल है.
अन्ना के समर्थन में भारी तादाद में लोग शामिल हुए.
रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब.
सारा देश अन्ना के रंग में रंग गया है.
अन्ना के समर्थन में भारी भीड़ को देखकर हिल गई कांग्रेस सरकार.
अन्ना को समर्थन देने के लिए रामलीला मैदान में तिरंगा लेकर जाते लोग.
जाकीर हुसैन कॉलेज में 107 साल का यह व्यक्ति भी अन्ना के समर्थन में घर से निकल आया.
देश के हर कोने से मिल रहा है अन्ना हजारे को भारी समर्थन.
अन्ना के समर्थन में रामलीला मैदान तिरंगा थामे एक बच्चा.
सरकार को हर मोर्चे पर अन्ना के खिलाफ मात झेलनी पड़ रही है.
दिल्ली पुलिस ने अनुमान लगाया है कि अन्ना के समर्थन में एक लाख लोग रामलीला मैदान पहुंचेंगे.
अन्ना के समर्थन में रामलीला मैदान में तिरंगा थामे युवा.
अन्ना के समर्थन में आगे आए बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े और सेलिना जेटली.
देशभर में लोग किसी न किसी तरह से अन्ना को कर रहे हैं समर्थन.
अन्ना के समर्थक में युवाओं ने बाइक पर निकाली रैली.
बारिश भी अन्ना के समर्थकों को रामलीला मैदान में आने से नहीं रोक सकी.
रामलीला मैदान में हर समय अन्ना समर्थकों का आना लगा रहा.
देशभर में लोग कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
रामलीला मैदान में अन्ना के समर्थन में तिरंगा थामे एक युवक.
अन्ना के समर्थन में युवा और बच्चे सभी शामिल हैं.
दिल्ली में जब अन्ना समर्थकों ने रैली निकाली तो शहर थम सा गया.
अन्ना के समर्थन में रंगों से रंगोली बनाते उनके समर्थक.
गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने अनशन के छठे दिन सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि ‘सरकार को लोकपाल विधेयक लाना होगा नहीं तो उसे जाना होगा.’
छह दिन से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का 4 किलो वजन कम हो गया है.
अन्ना हजारे को देशभर में हर उम्र के लोगों का समर्थन हासिल है.
रात के समय भी लोग रामलीला मैदान में डटे रहे.
रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब.
अन्ना के समर्थन में भारी तादाद में लोग शामिल हुए.
अन्ना हजारे ने एक बार फिर दोहराया कि जनलोकपाल बिल के किसी भी मुद्दे पर समझौता नहीं होगा.
अन्ना हजारे ने कहा, संसद से भी ऊंची है जनसंसद.
अन्ना हजारे ने रामलीला मैदान पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करना है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, सरकार की ओर से अन्ना हजारे को लोगों का समर्थनआया प्रस्ताव. प्रस्ताव में हमारी कोई बात नहीं.
केजरीवाल ने बताया कि सांरगी जी काफी टाइम से अन्ना जी को जानते हैं. वो अपनी मर्जी से अन्ना से मिलने आये थे.
केजरीवाल ने कहा स्टैंडिग कमेटी नहीं बल्कि राजनीतिक हल निकालना चाहिए.
प्रशांत भूषण ने केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार को खत्म नहीं करना चाहती.
प्रशांत भूषण ने कहा, हम चाहते हैं कि लोकपाल विधेयक के साथ एक मजबूत न्यायिक जवाबदेही विधेयक पारित हो.
प्रशांत भूषण ने कहा, सरकारी बिल में जांच प्रावधान नहीं और सरकारी बिल से कोई फायदा नहीं.
श्रीश्री रविशंकर ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह दोमुंही बातें कर रही है.
आर्ट ऑफ लीविंग फाउंडेशन के प्रमुख श्रीश्री रविशंकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का समर्थन किया.
रामलील मैदान पहुंचे आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि देश को एक मजबूत कानून की है जरुरत.
किरण बेदी ने कहा कि देश में जितनी भी सरकारे आई वे अपने हिसाब से इसे नियंत्रित करती रही हैं लेकिन लोकपाल जैसी स्वतंत्र एजेंसी में सीबीआई भी स्वतंत्र तरीके से काम करेगी और इस पर नियंत्रण का एक अलग ढांचा जन लोकपाल में सुझाया गया है.
किरण बेदी ने अनशन स्थल रामलीला मैदान में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीआई एक सरकारी एजेंसी बन गई है, जो सरकार के अधीन है.
‘जन लोकपाल’ को लेकर रामलीला मैदान में अनशन कर रहे गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी किरण बेदी ने सीबीआई को सरकार से मुक्त करने की मांग करते हुए इसे लोकपाल के दायरे में लाने की मांग की.
अन्ना हजारे से मिलने रामलीला मैदान पहुंचे श्रीश्री रविशंकर.