scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो

अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 1/16
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इफ्तार की पार्टी दी है.
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 2/16

देखिए कैसी विडंबना है यह. एक ओर अनशन करते अन्ना हजारे तो दूसरी ओर विभिन्न पार्टियों के नेता एक जगह इक्ट्ठे होकर दावत उड़ा रहे हैं.

अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 3/16
यह संयोग है कि यह अन्ना हजारे का अनशन का 9वां दिन है और आज ही अन्ना हजारे की मांगों को सर्वदलीय बैठक में नामंजूर भी कर दिया गया है.
Advertisement
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 4/16
जहां एक ओर अन्ना हजारे को अनशन पर बैठे 9 दिन हो चले हैं वहीं दूसरी ओर देश के सभी बड़े नेता इस पार्टी में आमंत्रित किए गए हैं. ये नेता बाहर तो विरोधी हैं लेकिन इस तस्वीर में एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले खड़े हैं.
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 5/16
इससे पहले सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों की मीटिंग में अन्ना हजारे के प्रस्तावित जनलोकपाल को ध्वनिमत के खारिज कर दिया गया है.
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 6/16
इतना ही नहीं इस मीटिंग में लोकपाल बिल को संसद के मानसून सत्र में पारित किए जाने पर असहमति भी जताई गई है.
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 7/16
हालांकि सभी पार्टियों ने प्रधानमंत्री को एक नया ड्रॉफ्ट लेकर आने पर सर्वसम्मति बन गई है.
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 8/16
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 9/16

अन्ना की सेहत में लगातार गिरावट आता दिख रहा है और सरकार नहीं चाहती कि अन्ना अपना अनशन जारी रखें.

Advertisement
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 10/16
सरकार के मंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री भी लगातार अन्ना हजारे से अनशन तोड़ने की अपील कर रहे हैं.
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 11/16
अन्ना हजारे को अनशन करते 200 घंटे से ज्यादा हो चुका है और वो निर्बाध अनशन पर डटे हैं.
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 12/16
अनशन पर डटे अन्ना हजारे को सरकार पर विश्वास नहीं है कि सरकार सिविल सोसाइटी के प्रस्तावों पर ध्यान देगी.
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 13/16

इफ्तार पार्टी में शिरकत करने में कोई भी बड़ा नेता पीछे नहीं रहना चाहता था.

अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 14/16

लोकपाल जैसे अहम मसलों को पीछे छोड़कर सियासी पार्टियां दावत के लिए एकजुट हो गईं.

अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 15/16
संसद का वक्‍त बर्बाद करने वाले नेता ऐसे ही मौकों पर एकजुट हुआ करती हैं.
Advertisement
अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता | वीडियो
  • 16/16
इफ्तार दावत की मेजबानी करते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
Advertisement
Advertisement