भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के अनशन को शुरू किए 10 दिन हो गए हैं. इस जंग में पूरा देश उनका साथ दे रहा है. साथ ही लोगों ने अन्ना को लेकर अपनी भावनाओं का प्रदर्शन पोस्टरों के माध्यम से भी किया है. देखिए अन्ना के समर्थकों ने उनके नाम कैसे-कैसे पोस्टर बनाये...
अन्ना हजारे को शास्त्री जी की तरह भी दिखाया गया है.
अन्ना को कलयुग के महाभारत में अर्जुन के रूप में दिखाया गया है.
लोगों ने मुन्ना भाई के रूम में अन्ना, सात स्कैम माफ में सोनिया और गजनी के रूप में कलमाडी को पोस्टरों के माध्यम से दिखाया.
एक अन्ना समर्थक ने तो खुद को महात्मा गांधी का रूप दिया और अन्ना का समर्थन करने रामलीला मैदान पहुंचा.
लगे रहो अन्ना भाई... के पोस्टर में भी अन्ना हजारे दिखे.
अन्ना को सुपरमैन और भारत माता के रूप में दिखाता एक पोस्टर.
अन्ना के समर्थन में स्कूली बच्चे भी पीछे नहीं हैं. बच्चे भी सरकार से पोस्टरों के जरिए जवाब मांग रहे हैं और गांधी बन अहिंसा की राह पर चलते हुए अन्ना का समर्थन कर रहे हैं.
देश के सुदूर उत्तर राज्य जम्मू-कश्मीर में भी लोगों ने अन्ना के समर्थन में पोस्टरों का इस्तेमाल किया.
एक पोस्टर में अन्ना को भगवान श्री कृष्ण बनाया गया और हाथ में चक्र और मस्तक पर मोर पंख दिया गया. इसमें उन्हें भगवान का अवतार भी कहा गया है.
अपनी आजादी को हम हरगिज भुला नहीं सकते.. के शब्दों को दुहराता यह पोस्टर मशाल के साथ चंद्रशेखर आजाद की याद दिला रहा है और साथ ही यह भी कह रहा है कि अन्ना हम आपके साथ है.
अन्ना को कलयुग के महाभारत का अर्जुन बताया गया है और उन्हें गांडीव थमा दी गई है. जिससे वो भ्रष्टाचार का सर्वनाश कर सकें.
यह पोस्टर बता रहा है कि अन्ना कलयुग में अर्जुन हैं और कलयुग के कौरवों (भ्रष्टाचार) को मिटाने धरती पर आये हैं.
पोस्टर के माध्यम से देश की जनता अन्ना को संदेश दे रही है और कह रही है कि ‘अन्ना का साथ निभाना है, भ्रष्टाचार मिटाना है.’
लोगों ने ‘आई एम अन्ना’ लिखे पोस्टरों को अन्ना के आंदोलन का जरिया बनाया.
अन्ना के समर्थकों का सबसे पॉपुलर नारा है, ‘अन्ना हजारे संघर्ष करो जनता आपके साथ है.’
तरह तरह के पोस्टरों में अन्ना के समर्थकों ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध खड़े अन्ना का साथ दिया.
अन्ना को समर्थकों ने महाभारत का अर्जुन बना डाला और उनकी टीम को पांडवों की टीम बना दिया.
एक पोस्टर में अन्ना को पुलिस के यूनिफार्म में फिल्म ‘दबंग’ का सलमान दिखाया और लिखा गया है कि ‘जब मैंने कमिटमेंट कर लिया तो मैं अपने बाप की भी नहीं सुनता.’
विद्यार्थियों ने ‘स्कूल नहीं जायेंगे भ्रष्टाचार मिटाएंगे’ का तख्ती लेकर अन्ना के अनशन का समर्थन किया.
एक पोस्टर में कपिल सिब्बल से सोनिया पूछती हैं कि ‘अरे! ओ सिब्बल, कितने अन्ना हैं?’ इस पर सिब्बल बोलते हैं, ‘सरदार 120 करोड़!’
एक पोस्टर में अन्ना को ही-मैन दिखाया गया जिसमें उन्होंने अपने मसल्स से भ्रष्टाचारियों को दबा रखा है और उसे पूरे देश का समर्थन प्राप्त है.
एक अन्ना समर्थक ने बेड़ियों में जकड़े कंकाल का ही चोगा धारण कर लिया.
किसी ने अन्ना को पोस्टर में मुन्ना भाई बना दिया.
पोस्टर में समर्थकों ने अन्ना को शिव बना दिया.
देश में भ्रष्टाचार का रावण बढ़ गया है. जनलोकपाल से ही उससे मुक्ति मिल सकती है, ऐसा मानना है एक कार्टूनिस्ट का.
पश्चिम चम्पारण में शिक्षण कार्य से जुड़े मनोज कुमार ने इस कार्टून को भेजा हैं. जनसैलाब के आगे कैसे बहरी बन रही है सरकार.