अन्ना हजारे का एक समर्थक शुक्रवार को अति उत्साह में संसद परिसर में प्रवेश कर गया.
संसद परिसर में आंदोलनकारी 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाता रहा.
कुछ ही देर में संसद भवन परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलनकारी को पकड़ लिया.
संसद में अचानक आए अन्ना समर्थक आंदोलनकारी को सुरक्षाकर्मियों ने काबू में कर लिया.
सिर्फ संसद ही नहीं, पूरी राजधानी पर इन दिनों अन्ना हजारे के अनशन का असर देखा जा सकता है.
राजनीति के गलियारे में अन्ना हजारे के अनशन का असर साफ देखा जा सकता है.
संसद भवन में कांग्रेस के युवा ब्रिगेड भी प्रदर्शन करते नजर आए.
राहुल गांधी के घर के बाहर आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया.
आंदोलनकारियों ने राहुल गांधी के आवास का घेराव करते हुए भजन गाए.
राहुल गांधी के घर के सामने आंदोलनकारियों ने नारे लगाए और जनलोकपाल बिल सदन में पास कराने की गुहार लगाई.