बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान ने रामलीला मैदान में 12 दिनों से अनशनरत गांधीवादी अन्ना हजारे से मुलाकात की और कहा कि वही असली ‘नायक’ हैं.
आमिर के साथ सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने भी हजारे से मुलाकात की. आमिर और हिरानी अपराह्न करीब चार बजे रामलीला मैदान पहुंचे.
आमिर ने हजारे समर्थकों से कहा, ‘मैंने जन लोकपाल विधेयक पढ़ा है और यह बात जाहिर है कि विधेयक संसद ही पास करेगी.
लेकिन आज हर हिंदुस्तानी की नजरें और उम्मीदें इस बात को लेकर सांसदों पर आकर टिक गई कि वे किस तरह का विधेयक पास करते हैं.
आमिर ने कहा कि संसद जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है ये तो बाद में पता लगेगा.
आमिर ने कहा कि हजारे के संघर्ष का यह पहला अध्याय है.
आमिर ने कहा, ‘हमें लोकपाल मुद्दे तक ही नहीं बल्कि पूरे संघर्ष तक उनके साथ रहना है.
बालीवुड अभिनेता ने कहा कि वह असली नायक अन्ना हजारे को ही मानते हैं.
आमिर खान ने हजारे से अनशन तोड़ देने का अनुरोध किया और कहा कि उनकी देश को जरूरत है इसलिये वह आज ही अनशन तोड़ दें.
आमिर ने कहा कि वह अपने इलाके की सांसद प्रिया दत्त से मिलकर जन लोकपाल विधेयक के लिये उनसे समर्थन देने का अनुरोध करेंगे.
आमिर खान के आने से रामलीला मैदान पर पुलिस की तैनाती बढ़ गई.
आमिर काफी देर तक हजारे के साथ मंच पर बैठे रहे. उन्होंने ‘लगान’ फिल्म का गीत ‘मितवा’ भी गाया.
इस बीच हिरानी ने कहा, ‘उन्हें लगता है कि हजारे नये गांधी हैं. हमें उनकी काफी जरूरत है. इसलिये उन्हें अपना अनशन तोड़ देना चाहिये.’
आमिर के अलावा भी बॉलीवुड से अन्ना के आंदोलन को कई कलाकारों का समर्थन मिला है.
कई निर्देशक और गायकों ने भी अन्ना के आंदोलन को खुल कर समर्थन दिया है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आमिर ने ही अन्ना टीम को नेताओं के घरों के आगे प्रदर्शन करने का आइडिया दिया था.
अन्ना हजारे ने आमिर खान और और राजू हिरानी के साथ मंच पर ही बात की.
इस दौरान डॉक्टरों ने अन्ना के स्वास्थ्य की जांच की.