प्रणब मुखर्जी ने कहा, कोई भी फैसला संविधान के दायरे में होगा और हम सबने संविधान के दायरे में रहने की शपथ ली है.
प्रणब ने कहा कि 4 अगस्त को हमने लोकपाल बिल को संसद में पेश कर दिया लेकिन टीम अन्ना ने बिल को संसद में पेश होने से पहले ही उसकी कॉपी जलाई.
लोकसभा में प्रणब मुखर्जी ने कहा, अन्ना की तीन मांगों पर चर्चा होगी.
प्रणब की अन्ना से अनशन समाप्त करने की अपील के साथ बहस शुरू.
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि हमने 31 मई को दलों और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था, जिसमें 25 मुख्यमंत्रियों और 6 दलों ने जवाब दिया.
लोकसभा में लोकपाल पर बयान देते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि टीम अन्ना से साझा कमेटी 9 बार मिली थी और 7 मुद्दों पर आगे बात पर सहमति बनी.
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा में कहा, हम चर्चा दिनभर करें लेकिन नतीजा शाम तक निकल जाना चाहिए.
अन्ना हजारे की तीनों शर्तों पर बीजेपी सहमत.
अन्ना हजारे का अनशन 12वें दिन भी जारी है.
अन्ना हजारे से लोगों से अह्वान किया कि जो नेता कहते हैं लोग उसको देख रहे हैं.
संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने कहा, शाम 6 बजे तक चर्चा खत्म हो.
लोकसभा में राजद नेता लालू प्रसाद ने लोकपाल बिल पर बहस का विरोध किया.
लोकसभा में सांसदों की राय सुनती स्पीकर मीरा कुमार.
ससंद में आज लोकपाल पर महाबहस चल रही है.
सभी नेता अन्ना हजारे के अनशन को खत्म कराने के पक्ष में हैं.
लोकसभा में संदीप दीक्षित ने कहा, न्यायपालिका लोकपाल के दायरे में न हो. उन्होंने कहा कि एनजीओ सेक्टर पर अंकुश लगाना जरुरी है.
शरद पवार का कहना है कि सभी राज्यों में लोकायुक्त हो.
सुषमा स्वराज ने कहा, संसद के भीतर सांसदों का आचरण लोकपाल के दायरे में नहीं होना चाहिए.
सुषमा स्वराज ने कहा, सीबीआई कांग्रेस बचाओ इंस्टीट्यूशन बन गई है.
सुषमा स्वराज ने कहा, सीबीआई का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग होता है.