बाजारों में सेवईयां खूब बिक रही हैं.
लोग घरों से बाहर निकलकर खरीददारी कर रहे हैं.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी.
इसके अलावा अभिनेता आर माधवन, बमन ईरानी और गायिका सुनिधि चौहान ने भी अपने सभी चाहने वालों को ईद मुबारक कहा है.
विवेक ओबराय ने अपने संदेश में कहा, ‘आज ईद मना रहे सभी लोगों को ईद मुबारक. अल्ला आपको खुशी और शोहरत दे.
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है, ‘आज या कल ईद मना रहे सभी लोगों को मुबारकबाद. आपके सारे रोजों, नमाजों और दुआओं को कबूल किया जाए. मेरी ईदी मत भूलिये.
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सभी को ईद मुबारक.
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘सभी भाइयों, बहनों, जवानों और बुजुर्गों, प्रियजनों को ईद की दिली मुबारकवाद. सभी के बीच प्यार अमन रहे और आपकी इच्छाएं पूरी हों.
फिल्म जगत के लोग सभी त्योहार मिलकर मनाते रहे हैं और ईद-उल-फितर पर भी अनेक बॉलीवुड हस्तियों ने अपने मित्रों और प्रशंसकों को मुबारकबाद दी है.
पड़ोसी जिलों से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर भी विशेष निगाह रखी जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस ने त्योहार के कारण सुरक्षा के लिये विशेष तैयारियां की हैं. उन्होंने बताया कि कई दोपहिया वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में ईद-उल-फितर के चलते मोटरसाइकिलों की कड़ी निगरानी शुरु कर दी है.
आज की रात भर वहां दुकानें खुली रहेंगी और लोग खरीदारी के लिए आते रहेंगे. ईद के लिए नए कपड़े, नए जूते खरीदे जा रहे हैं. खास तौर पर सेवइयों की दुकान भी खूब भीड़ लग रही है.
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने भी इसका लान कर दिया है कि देश भर में ईद-ऊल-फ़ित्र बुधवार को ही मनाई जाएगी. दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में रौनक देखते बन रही है.
ईद के चांद का इंतजार खत्म हो गया. आज कोलकाता, पटना और लखनऊ में नजर आ गया ईद का चांद. बुधवार को पूरे देश में मनाई जाएगी ईद.