हिन्दी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और पूर्व कांग्रेसी सांसद गोविंदा के खिलाफ कथित रूप से एक फिल्म निर्माता के साथ गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के लिए गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया गया है.
खार पुलिस थाने के वरीय निरीक्षक मंगेश पोटे ने बताया कि निर्माता प्रवीण खन्ना ने एक लिखित शिकायत में गोविंदा पर 24 अगस्त को उनसे गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
शिकायत के अनुसार यह वाक्या पालिनाका में हुई आईएमपीपीए की बैठक के दौरान हुआ था. पोटे ने बताया कि इस मामले में अभी तक गोविंदा को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गोविंदा ने खन्ना के साथ एक फिल्म का करार किया है, मगर अभी तक उन्हें शूटिंग की तारीखें नहीं दी हैं.
शाहरुख खान ने अमेरिका में मांशपेशियों से जुड़ी बीमारी की शल्य-चिकित्सा करा रहे सलमान खान के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ मांगी.
शाहरुख ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अगर कोई बीमार है, तो हम सभी इससे दुखी हैं. मैं उनके (सलमान) जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. क्योंकि सभी लोगों को उनकी कमी महसूस हो रही है. बीमार होना काफी दुखद होता है.’
द्रमुक के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री के पोनमुदी को भूमि पर अवैध कब्जा जमाने के मामले में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुदी को उनके गृह नगर विल्लूपुरम से गिरफ्तार किया गया.
जयललिता सरकार द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा जमाने के खिलाफ चलाये गये अभियान में अभी तक चार मंत्री गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इससे पहले पूर्व मंत्री वी एस अरूमुगम, के एन नेहरू औ एन के के पी राजा को गिरफ्तार किया जा चुका है.
स्पोर्ट्स बिल पर बना गतिरोध बड़ा होता जा रहा है. बुधवार को खेलमंत्री अजय माकन, बीसीसीआई पर बुरी तरह भड़क उठे. खेल बिल का विरोध करने के पीछे उन्होंने बीसीसीआई समेत सभी खेल संगठनों पर सवाल उठाए.
माकन ने खास तौर पर बीसीसीआई को निशाना बनाते हुए पूछा कि आख़िर बिल के विरोध का आधार क्या है?
अभिनेता आमिर खान ने लोगों को ईद मुबारक कहा.
खेल मंत्री अजय माकन ने बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे में आने से मना करने पर खरी-खोटी सुनाई.
गुड़गांवः अन्ना हजारे को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अन्ना अस्पताल में चार दिनों से भर्ती थे.
कोच्चि के थ्रिपुनिथुरा में लोगों ने ओणम के मौके पर अथम यात्रा में भाग लिया.
2009 में आर्डर दिए गए इन हार्नेस बेल्टों की कीमतें 2569 रुपये प्रति बेल्ट लगाई गई थीं.
महाराष्ट्र में 18 गुना कीमत पर खरीदी गई बेल्ट.
नादियाः पश्चिम बंगाल में जंगल में पर्यटकों द्वारा परेशान किया गया मृत हिरण.
पिछले छह महीने से वनडे टीम से बाहर हरफनमौला रविंदर जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दो सितंबर से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में चोटिल गौतम गंभीर की जगह ली. गंभीर के सिर में चोट लगी है जिसकी वजह से उन्हें धुंधला दिख रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी.
गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के तुलसी बिल्डिंग पंडाल में 84,720 बटन से बनी एक गणेश प्रतिमा.
गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पांड्या की हत्या मामले में दोषी ठहराये गये 12 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप हटाये जाने को मंजूरी दिये जाने के बाद पांड्या की पत्नी ने इस मामले की फिर से जांच कराने की मांग की है.
अलवर जिले के एक होटल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भू प्रबंध आयुक्त नवीन जैन का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है.
चेन्नईः अभिनेता से राजनेता बने चिरंजीवी ने तमिलनाडु के नए राज्यपाल के रोसैया को बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयललिता भी मौजूद थीं.
न्ना हजारे पर अपनी टिप्पणियों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही संसदीय स्थाई समिति से अपने को अलग कर लिया, जबकि भाजपा ने पुनर्गठित की जा रही समिति में अपने दो नये सदस्यों को भेजा है. तिवारी ने पिछले दिनों अन्ना हजारे पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाकर विवाद पैदा कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी. उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए समिति से बाहर होने का निर्णय किया कि कुछ लोगों ने समिति में उनके बने रहने पर आपत्ति जताई है.
अहमदाबादः गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वामीनारायण गुरुकुल के पुजारी स्वामीनारायण गुरुकुल के ही 102 वर्षीय जोगी स्वामी के निर्वाण के जुलूस में शामिल हुए.
सिलिगुड़ीः तीज के मौके पर नृत्य करतीं नेपाल की महिलाएं.
वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी अभयानंद ने बिहार के पुलिस महानिदेशक के रूप में पुलिस मुख्यालय में आज पदभार ग्रहण किया.अभयानंद ने नीलमणि का स्थान लिया है जो सेवानिवृत्त हो गये. अभयानंद ने पुलिस मुख्यालय में निवर्तमान डीजीपी से पदभार ग्रहण किया. अभयानंद वर्ष 1977 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. एक जनवरी 1955 को जन्मे अभयानंद 31 दिसंबर 2014 में सेवानिवृत्त होंगे. वह राज्य के 48 वें पुलिस महानिदेशक हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा, ‘पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वह जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.’ बिहार में अपराधियों का त्वरित सुनवाई कराकर उन्हें दंडित कराने का अभियान इस तेज तर्रार वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी की ही देन माना जाता है. वह गणित के जाने माने विद्वान भी हैं. गरीब बच्चों के लिए आइआइटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिये ‘सुपर 30 समूह’ का संचालन उन्होंने गणितज्ञ आनंद कुमार के साथ मिलकर किया.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक करमवीर सिंह सेवानिवृत्त, पीएसी के महानिदेशक 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेन्द्र कुमार तिवारी को उनके पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है.