वैसे तो गुरुवार को गणेश चतुर्दशी है, लेकिन रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे के लौटने की खुशी में गुड़ी-पड़वा मनाया जा रहा है. इस खुशी में लोग अपने घरों के सामने रंगोली बना रहे हैं, पूजा-पाठ कर रहे हैं.गणेश चतुर्थी के दिन गांव पहुंचे अन्ना का जोरदार स्वागत तो किया ही गया. गुरुवार को दिन भर क्या-क्या होगा, ये सब भी रालेगण के लोग पहले ही तय कर चुके थे. 22 दिन पहले यहीं से जगह से अन्ना भ्रष्टाचार भगाने का प्रण करके निकले थे. वे वापस आए, तो उन्हें छूने और अपने बीच महसूस करने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ी.
कालाधन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले स्वामी रामदेव के ट्रस्ट पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कस रहा है. प्रवर्तन निदेशालय को स्वामी रामदेव के दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय को फेमा उल्लंघन का मामला मिला है. रामदेव की कंपनी पातंजलि आयुर्वेद लिमिटेड में भी फेमा उल्लंघन का मामला मिला है. ऐसा पाया गया है कि रामदेव के दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट और पातंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से सामान विदेश भेजा गया, लेकिन कुल 7 करोड़ के सामान का पैसा नहीं आया. ईडी ने इस मामले में आरबीआई को जानकारी दी थी. आरबीआई ने इस बात की पुष्टि की कि रामदेव के 1 ट्रस्ट और 1 कंपनी के मामले में फेमा का उल्लंघन माना जाएगा.
2 जी स्पेक्ट्रम केस की जांच कर रही सीबीआई को बड़ा झटका लगा है. 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस के आवंटन से जुड़े सवालों का जो जवाब ट्राई ने सीबीआई को दिया है, उससे केस मजूबत होने के बजाए कमजोर ही होगा. सीबीआई को 7 महीने बाद सभी सवालों के जवाब मिले लेकिन इनमें 3 जवाब सीबीआई को वाकई निराश करने वाले हैं.
खबरे हैं कि जुलाई महीने में चीनी युद्धपोत ने भारतीय युद्धपोत का रास्ता रोका. ये वाकया साउथ चाइना सी का है. भारतीय युद्धपोत आईएनएस एरावत वियतनाम के पोर्ट से लौट रहा था कि दक्षिण चीन सागर में चीन के एक युद्धपोत ने हस्तक्षेप किया और भारतीय युद्धपोत आईएनएस ऐरावत से पहचान बताने को कहा. इस खबर का खुलासा एक ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने किया है. हालांकि, इस खबर पर भारतीय नौसेना की प्रतिक्रिया है कि रास्ता रोकने जैसी घटना नहीं हुई. चीनी जंगी जहाज भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस ऐरावत से पहचान पूछा. पहचान बताने के बाद आईएनएस ऐरावत ने भी चीनी जहाज से जवाब मांगा और फिर दोनों जहाज ने एक दूसरे को हैप्पी जर्नी कहा.
दिल्ली में पहली सितंबर से बिजली महंगी हो गई. नई दरें 22 फीसदी ज्यादा हैं और इसे लागू कर दिया गया है. विद्युत नियामक आयोग ने दिल्ली में बिजली की जो नई दरें तय की हैं, उनके मुताबिक हर महीने 200 से 400 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को पहले 3 रुपये 95 पैसे प्रति यूनिट कीमत देनी पड़ती थी, उसे बढ़ाकर 4 रुपये 80 पैसे कर दिया गया है. 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर प्रति यूनिट 4 रुपये 65 पैसे की बजाय 5 रुपये 70 पैसे देने होंगे. हालांकि 200 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वालों को राहत मिली है. उनकी बिजली दर 2 रुपये 45 पैसे से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया था. सरकार ने विपक्ष और अपने ही विधायकों के भारी दबाब के बाद 1 रुपए की सब्सिडी दी है. यानी अब 200 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वालों को हर महीने 2 रुपए प्रति यूनिट ही देना होगा.
गणेश उत्सव के दौरान मध्य प्रदेश के खरगौन शहर में एक श्रद्धालु ने मात्र सात मिलीमीटर की मिट्टी से बनायी गयी गणेश प्रतिमा तैयार कर अपने घर में स्थापित की है. लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग में पेशे से इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग ने वर्ष 2009 में 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर साढ़े आठ मिलीमीटर की गणेश मूर्ति स्थापित की थी. लेकिन इस बार उन्होंने मात्र सात मिलीमीटर की आकर्षक मूर्ति स्थापित करने का रिकार्ड बनाया है. दो बार सूक्ष्म कला के क्षेत्र में सबसे छोटी बांसुरी और सबसे छोटी नोटबुक बनाने में लिम्का बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुके गर्ग का दावा है कि उनके द्वारा बनाई और घर पर स्थापित की गई मात्र सात मिलीमीटर की भगवान गणेश की मूर्ति दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर जगह-जगह सुबह में पहली आरती और स्थापन पूजा हुई. हर तरफ 'गणिपति बप्पा मोरया' की गूंज सुनाई दी. विभिन्न राज्यों के प्रमुख मंदिरों एवं पूजा-पंडालों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहाण गणेश महोत्सव के दौरान गणपति पूजा करते हुए.
महाराष्ट्र सहित देशभर में 10 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ.
महंगाई वृद्धि में सर्वाधिक योगदान प्याज, सब्जियों और फलों के दाम में हुई वृद्धि का है. ताजा दर पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि आंकड़ा चिंताजनक है और सरकार को आपूर्ति में सुधार करना होगा.
खाद्यान्न महंगाई की दर 20 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बढ़कर 10.05 फीसदी हो गई, जो इससे पूर्व के सप्ताह में 9.80 फीसदी थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने गणपति पूजन में अन्ना हजारे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के स्टेशनों पर अपनी गाड़ियों की पार्किंग करने वालों को अब आठ सितम्बर से अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा. कार की पार्किंग के लिए पहले जहां 500 रुपये प्रतिमाह चुकाना पड़ता था वहीं अब इसके लिए लोगों को 625 रुपये देने होंगे. मोटरसाइकिल तथा स्कूटरों की पार्किंग के लिए 250 रुपये के बजाए अब प्रतिमाह 300 रुपये अदा करने पड़ेंगे. साइकिल रिक्शा के लिए 20 रुपये की जगह 30 रुपये देने पड़ेंगे.
एक तरफ़ टीम इंडिया फिसलती रही, और ऐसे में बोलते-बोलते इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की ज़ुबान भी फिसल गई. टीम इंडिया की ख़राब फ़ील्डिंग देखते देखते उस वक्त कमेंट्री कर रहे नासिर ने भारतीय फिल्डर को ‘गधा’ कह डाला.
इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने सीएनजी के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली खाना पकाने की प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब दिल्ली में दो माह तक 30 यूनिट की खपत पर प्रति यूनिट लागत 22 रुपये बैठेगी. 30 यूनिट से अधिक की खपत पर पीएनजी का दाम 34 रुपये प्रति यूनिट होगा. अभी तक दिल्ली में पीएनजी का दाम दो माह तक 45 यूनिट की खपत पर 18.95 रुपये प्रति यूनिट थी. जबकि 45 यूनिट से अधिक की खपत के लिए दाम 26 रुपये प्रति यूनिट था.
अन्ना हजारे को महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में एक गणपति महोत्सव की शुरुआत करनी थी लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हो सके.
अभिनेता सलमान खान की अमेरिका के एक अस्पताल में हो रही मांसपेशी से जुड़ी शल्य चिकित्सा सफलापूर्वक पूरी हो गई. 45 वर्षीय अभिनेता ट्राईजेमिनल न्यूरैलजिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे, जिसमें चेहरे पर असहनीय दर्द होता है. सलमान के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘यह शल्य चिकित्सा पांच घंटे तक चली और उन्हें कम से कम 15 दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है. ठीक होने के बाद वह ‘एक था टाइगर’ की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे.’
सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता शेहला मसूद की गत दिनों हुई हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है. अब तक सुराग तलाश रही मध्य प्रदेश पुलिस अब इस मामले में जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद तरुण विजय से पूछताछ करने की तैयारी में है वहीं कांग्रेस ने इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग तेज कर दी है.
कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सौमित्र सेन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सेन के खिलाफ राज्यसभा में महाभियोग का प्रस्ताव पारित हो चुका है.
भारत-पाक सीमा सटे श्रीगंगानगर जिले के तनोट इलाके में सीमा सुरक्षा बल की नाका पार्टी ने बीती रात एक पाक घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने पाक घुसपैठिये को पकडने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पाक घुसपैठिये ने अपना नाम हाकिम दादा पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी नवगई, तहसील और जिला बिजौर पाकिस्तान बताया है.उसने पूछताछ में बताया कि वह चरवाहा था और घूमते हुये कराची पहुंचा. सीमा सुरक्षा बल ने गिरफ्तार पाक घुसपैठिये से बिना स्ट्रेप की क्वार्टस कंपनी की हाथघडी, एक्ससाइड मोटरसाइकिल बैटरी का एक कार्ड, अलग-अलग नामों के तीन विजिटिंग कार्ड, पाकिस्तान से प्रकाशित एक उर्दू समाचार पत्र के दो पन्ने मिले हैं. सूत्रों के अनुसार पाक घुसपैठिये को पूछताछ के लिये खुफिया एजेसियों के सुपुर्द किया जायेगा.