अब इसे इत्तेफाक कहें या आंदोलन की आफत. टीम अन्ना के दो साथियों को इनकम टैक्स विभान ने आयकर का नोटिस भेज दिया है. अरविंद केजरीवाल से आयकर विभाग ने 9 लाख रुपए मांगे हैं तो इसी टीम के एक औऱ सदस्य कुमार विश्वास को एडवांस टैक्स भरने के लिए नोटिस भेजा है. केजरीवाल ने खुल कर कहा कि आयकर विभाग की नोटिसों के पीछे राजनीतिक साजिश है.
गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के विरोध में बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. पहले बीजेपी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया, फिर वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में बीजेपी की टीम राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से मिलने गई.
दिल्ली पुलिस ने कैश फॉर वोट कांड में चार्जशीट दाखिल कर दी है. आजतक के पास चार्जशीट की कॉपी है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि यूपीए-वन सरकार के दौरान हुए इस कांड में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं था. पुलिस ने कैश फ़ॉर वोट की साज़िश का ठीकरा लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी और अमर सिंह के सिर फोड़ा है.
लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के सचिव ए पी पाठक को भ्रष्टाचार के आरोप में घिरने के बाद हटा दिया गया है. सीबीआई ने पाठकक के दिल्ली और लखनऊ के घर पर छापेमारी की गई. पाठक के खिलाफ सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई.
संसद में गंभीर चर्चाओं के बीच भी लोगों को हंसाने में माहिर लालू प्रसाद यादव लोकसभा में खूद व्यंग्य बाण के शिकार हो गए. लालू लोकसभा कार्यवाही के दौरान गहरी नींद सो गए. जब स्पीकर का ध्यान गया तो उन्होंने लालूजी को जगाया. लालू तो जाग गए लेकिन लोकसभा में उनकी झपकी चर्चा का मुद्दा बन गई.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर ‘गणपति बप्पा मोरया’ के घोष के बीच लाखों मुंबईकरों ने 11 दिवसीय तक चलने वाले इस महोत्सव के अवसर पर पूरे हर्ष और उल्लास के साथ भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया.
रालेगण सिद्धि गांव में अन्ना हज़ारे ने सबसे पहले गणपति महोत्सव के मौके पर गणपति की आराधना की. अपने गांव पहुंच कर अन्ना पहली बार जनता से मुखातिब हुए. हजारों की तादात में अन्ना को देखने और सुनने लोग रालेगण स्कूल के मैदान में इकट्ठा हुए थे.
दिल्ली से लौटने के बाद आज जब चुप्पी तोड़ी तो एक बार फिर ऐहसास करा दिया कि आंदोलन अभी जारी है. अन्ना मंच से खूब गरजे औऱ सरकार पर जम कर निशाना साधा. अपने खिलाफ हुए पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने चिदंबरम को अडंगेबाज़ तक करार दे दिया.
अन्ना के गांव रालेगण सिद्दी में एक महाभोज का आयोजन किया गया. गांव के ही एक शख्स ने अन्ना के गांव लौटने की ख़ुशी में इस भोज का आयोजन कराया जिसमें करीब 5 हजार लोगों ने खाना खाया. महाभोज में कई तरह के पकवान तैयार किए गए थे जिनमें से कुछ पकवान ख़ास अन्ना की पसंद को ख़याल में रखकर बनाए गए थे.
गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने अपने पैतृक गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को झूठ बोलने वाला व्यक्ति तथा संप्रग सरकार को परचून की दुकान बताया है.
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने भी गणेश महोत्सव के दौरान गणपति की आराधना की.
अब इसे इत्तेफाक कहें या आंदोलन की आफत. टीम अन्ना के दो साथियों को इनकम टैक्स विभान ने आयकर का नोटिस भेज दिया है. अरविंद केजरीवाल से आयकर विभाग ने 9 लाख रुपए मांगे हैं.
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई.घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कई वाहनों को क्षति पहुंचाई और पुलिस पर पथराव किया.पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
लेफ्ट फ्रंट के नेताओं ने दिल्ली की सड़कों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लाल झंडा बुलंद किया. अन्ना हज़ारे के आंदोलन का असर देख चुके लेफ्ट के दिग्गज नेताओं ने मजबूत लोकपाल की पैरवी की और संसद भवन तक मार्च करके भ्रष्टाचार का खात्मा करने की हुंकार भरी.
धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा से मुकाकात की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राज्य के परिवहन और लोक निर्माण मंत्री सुब्रत बख्शी के भवानीपुर चुनाव क्षेत्र के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यह सीट रिक्त हुई है. यहां 25 सितम्बर को उपचुनाव होना है.