प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इनमें सावधि जमा, दो मकान और 1996 की एक मारुति 800 कार भी शामिल है. इस संबंध में शनिवार को घोषणा सार्वजनिक की गई.
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के पास लगभग 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें राजधानी के मुनीरका और कोलकाता में एक-एक फ्लैट शामिल हैं. उनकी चल संपत्ति में 2000 की एक फोर्ड आइकन कार और बचत खाते शामिल हैं.
कृषिमंत्री शरद पवार की अचल संपत्ति करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की अचल संपत्ति करीब 97 लाख रुपये है. पैतृक संपत्ति के नाम पर पवार परिवार के पास 1 करोड़ 65 लाख रुपये भी हैं. शरद पवार के पास कोई कार नहीं है.
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के पास लगभग 1.76 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास लगभग 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
प्रफुल्ल पटेल के पास खुद की करीब 33 करोड़ 94 लाख की और बच्चों के नाम 54 करोड़ 72 लाख की अचल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास करीब 4 करोड़ 33 लाख की चल संपत्ति भी है.
कपिल सिब्बल के पास 35 करोड़ रुपये की चल−अचल संपत्ति है. उनके पास बेंगलुरु, दिल्ली, फरीदाबाद और गुड़गांव में जमीन और सिकंदराबाद, पटना, दिल्ली और गुड़गांव में घर हैं. उनके पास टोयोटा कोरोला, ह्युंडई सोनाटा समेत 5 गाड़ियां हैं.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ के पास 250 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति है.कमलनाथ ने 35 पन्नों में अपनी सम्पत्ति का ब्योरा दिया है.
गृह मंत्री पी चिदंबरम और उनकी पत्नी के पास लगभग 23.67 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इनमें से अकेले चिदंबरम के पास विभिन्न बैंकों में सावधि जमा और उससे मिलने वाले ब्याज के रूप में 1.29 करोड़ रुपये समेत 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
रक्षा मंत्री ए के एंटनी और उनकी पत्नी के पास संयुक्त तौर पर कुल 39.15 लाख रुपये की संपत्ति है. एंटनी के पास कोई मकान, संपत्ति या वाहन नहीं है. उनके पास बचत के रूप में 1.82 लाख रुपये हैं.