प्रधानमंत्री समेत दूसरे मंत्रिय़ों ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा जारी किया है. ब्योरा पीएमओ की वेबसाइट पर जारी किया गया है. करीब करीब सारे मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. इस जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कुल 13.2 करोड़ की संपत्ति है. साइट के मुताबिक सबसे ज्यादा संपत्ति शहरी विकास मंत्री कमलनाथ के पास है. कमल नाथ कुल 263 करोड रुपए के मालिक हैं.
दक्षिण दिल्ली में एक विदेशी महिला से बलात्कार की खबर है. महिला गेस्ट हाउस में रुक हुई थी. बीती रात उससे रेप किया गया, जिसकी शिकायत उसने हौज खास थाने में की है.
टीम अन्ना को घेरने की कोशिश में अब प्रशांत भूषण को भी विशेषाधिकार हनन के मामले में नोटिस भेजा गया है. प्रशांत भूषण पर आरोप है कि उन्होंने एक न्यूज चैनल पर सांसदों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.
वहीं प्रशांत भूषण ने माना कि उन्हें नोटिस मिला है, लेकिन इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. प्रशांत टीम अन्ना के दूसरे सदस्य हैं जिन्हें विशेषाधिकार हनन के मामले में नोटिस मिला है. इससे पहले किरण बेदी को भी सांसदों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए नोटिस दिया गया है.
रामलीला मैदान में जवानों के हाथ से लाठी भी छीनकर दिल्ली पुलिस ने गांधीगिरी दिखाई थी लेकिन अब पुलिस अन्ना हजारे से हिसाब-किताब कर सकती है. अन्ना के आंदोलन के खिलाफ पुलिस एक रिपोर्ट तैयार कर रही है जिसे अदालत में पेश किया जा सकता है.
महाराष्ट्र सरकार ने अन्ना को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है. हालांकि अन्ना सुरक्षा लेने से लगातार इनकार करते रहे हैं. रालेगण सिद्धि में राज्य की इंटेलिजेंस एजेंसी की टीम पहुंची और पद्मावती आश्रम की सुरक्षा का जायजा लिया.
अन्ना को जिस जेड सुरक्षा की पेशकश की जा रही है उसमें 8 जवान और 1 कमांडो होंगे. साथ ही अन्ना के काफिले में 4 गार्ड और 2 अधिकारी होंगे. इसके साथ ही उनके काफिले में एक एस्कार्ट गाड़ी भी होगी.
विघ्नहर्ता के रंग में रंग चुकी मुंबई में गणपति का ये अनोखा रूप भी नजर आ रहे हैं. ये हैं अन्ना का गणपति रूप. अन्ना हजारे के समर्थक नें अन्ना हजारे को गणपति का रूप दे दिया है और जनलोकपाल बिल के जल्द पारित होने की मुराद मांग रहे हैं.
गुजरात के मेहसाणा में दूध सागर डेयरी में जबर्दस्त विस्फोट हुआ. डेयरी का ब्वायलर अचानक ही फट गया जिसमें चार लोगों ने तत्काल मौके पर ही दम तोड़ दिया गया. हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
महाराष्ट्र के रत्नागिरि में भारी बारिश रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है. बारिश के चलते मिट्टी और चट्टान खिसकने से कोंकण रेलवे लाइन बंद हो चुकी है. रत्नागिरि के पोमेंदी इलाके में रेलवे ट्रैक पूरी तरह मिट्टी के ढेर में दफन हो चुका है.
कानपुर में एक रहस्यमय जानवर की वजह से दहशत है. एक हफ्ते में यहां करीब दस लोगों को ये घायल कर चुका है. लोग रात भर बंदूक और लाठी लेकर पहरा दे रहे हैं.
फेमा के उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय से किसी तरह की नोटिस नहीं मिलने का दावा करते हुए योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा तथा आने वाले समय में एक ऐसा बड़ा जनांदोलन खड़ा करेंगे जिसे कोई सरकार नहीं उखाड़ पायेगी.
भारतीय फील्डरों को ‘गधा’ कहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के विवादित बयान पर पूर्व क्रिकेटरों और बीसीसीआई ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. बीसीसीआई ने इस बयान को अवांछित करार देते हुए इस पर गौर करने का वादा किया है.
किरण बेदी के बाद हजारे पक्ष के दो और सदस्यों, वकील प्रशांत भूषण और कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को सांसदों के खिलाफ उनकी टिप्पणियों पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस मिल गया. दोनों पर सांसदों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है और उनसे अपना जवाब दायर करने को कहा गया है.
मुंबई में भारी वर्षा का कहर हवाई अड्डे पर टूटा और कई उड़ानें निलंबित हुई तो उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया. लगातार दूसरे दिन भी मुख्य हवाई पट्टी पहुंच से बाहर रही और तुर्की का विमान खराब मौसम के कारण कीचड़ से निकाला नहीं जा सका.
पार्थिल पटेल और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच 103 रन की साझेदारी की मदद से मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले भारत को गेंदबाजी में शुरूआती सफलता के बावजूद बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में संभावित जीत से महरूम होना पड़ा.
पार्थिव (95) और विराट कोहली (55) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 274 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जब 7.2 ओवर में दो विकेट पर 27 रन बनाये थे तब बारिश आ गई और फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका.