सूर्यस्नान का आनंद ले रही हाले बेरी (44) में अभी भी पहले जैसी ताजगी की झलक मिल रही है.
बिकनी गर्ल जेरी हॉल के जलवे में तनिक भी कमी नहीं आई है.
कैमरन डियाज के लुभावने फिगर में 8 साल बाद भी शायद ही कोई कमी आई है.
जॉर्जियस केली ब्रुक 13 साल बाद भी बिकनी में पहले जैसी ही खूबसूरत नजर आती हैं.
बिकनी पहने हीडी क्लम का जलवा 8 साल बाद भी बरकरार है.
कैथेरीना जीटा जोंस हालांकि अब 2 बच्चों की मां हैं, लेकिन उनकी खूबसूरत काया में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है.
45 वर्षीया सिंडी क्रॉवफोर्ड अब दो बच्चों की मां हैं, लेकिन उनपर ढलती उम्र का असर न के बराबर है.
अपनी छरहरी काया के कारण केट मॉस का डिमांड अभी भी कम नहीं हुआ है.