गणपति उत्सव के चौथे दिन मुंबई समेत देशभर के शहरों में गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है. खासकर मुंबई में श्रद्घा और भक्ति का ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जो दुनिया के किसी कोने में आपको देखने को नहीं मिलेगा.
मुंबई में लालबाग के राजा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब हर साल उमड़ता है. इस बार भी कुछ वैसा ही रंग है. वीक एंड होने की वजह से सुबह से ही लालबाग के राजा के दरबार में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ लगी है.
लालबाग के दरबार में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी हाजिरी लगाई.
बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी ने भी गणपति की आराधाना की.
अभिनेत्री जया प्रदा ने भी गणपति की पूजा अर्चना की.
हुबली ने आपसी भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली. यहां कई मुसलमान भी गणपति की आराधना करते दिखाई दिए.
अपने गांव रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे ने भी गणपति की पूजा अर्चना की.
मुंबई में लालबाग के राजा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब हर साल उमड़ता है. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंची.
गांधीवादी और समाजसेवी अन्ना हजारे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठा पटक शुरु हो गई है. एक तरफ अन्ना को सुरक्षा मुहैया कराने की हर एक कोशिश की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अन्ना सुरक्षा लेना नहीं चाहते. महाराष्ट्र सरकार ने अन्ना हजारे की सुरक्षा पर इंटेलीजेंस इनपुट मिलने के बाद अन्ना को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंगलवार को शुरू होने वाली बांग्लादेश की यात्रा से विशेषज्ञों को दोनों देशों के सम्बंधों को एक नया मुकाम मिलने की उम्मीद है. सिंह की दो दिवसीय यात्रा (6-7 सितम्बर) में उनके साथ देश के पांच पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे. ये राज्य हैं पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम.
आरटीआई एक्टिविस्ट शहला मसूद की हत्या के 19 दिन बाद भी कातिल का कोई सुराग नहीं मिला है. इस बीच शनिवार को सीबीआई ने मामले को हाथ में ले लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
शहला के घरवालों ने सीबीआई जांच का स्वागत करते हुए जल्द से जल्द इंसाफ की उम्मीद जताई है. शहला मसूद के पिता मसूद सुल्तान के मुताबिक उन्हें पूरा यकीन है कि सीबीआई मामले की निष्पक्ष जांच करेगी और जल्द से जल्द कातिलों तक पहुंचेगी.
केंद्र सरकार ने रविवार रात एक असामान्य कदम उठाया. उसने कलकत्ता हाई कोर्ट के जज सौमित्र सेन के इस्तीफे को नोटिफाई (अधिसूचित) कर दिया. इससे ऐसी अटकलों को बल मिला है कि सरकार लोकसभा में सोमवार को सेन के खिलाफ लाए जाने वाले महाभियोग प्रस्ताव को छोड़ सकती है.
विकीलीक्स के लीक दस्तावेज में खुलासा हुआ है कि करीब दो साल पहले भारत सरकार अमेरिका से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड हैडली के प्रत्यर्पण की मांग करने में संभवत: जनता के मद्देनजर महज दिखावा कर रही थी.
बाबा रामदेव के सामने फेमा को लेकर एक गंभीर मुसीबत खड़ी ही थी कि एक और विवाद बाबा के सामने बांहे फैला कर खड़ी हो गई. सरकार ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजा है. सरकार ने नोटिस इस बात को लेकर भेजा है कि बाबा रामदेव ने पुलिस को बिना सूचित किये हरिद्वार स्थित अपने आश्रम में विदेशी परिवार को कैसे रखा है.