वर्ष 2008 के सनसनीखेज वोट के बदले नोट मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम आ गया. राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अचानक स्थानीय अदालत में पेश हो गये, जबकि पहले वह दावा कर चुके थे कि वह बीमार होने के कारण सुनवाई में हाजिर नहीं हो सकते. 55 वर्षीय सिंह को जमानत नहीं मिली और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
कैश फॉर वोट मामले में बीजेपी के सांसद फग्गन सिंह गुलस्ते को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
आदर्श सोसाइटी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख से पूछताछ करेगी. देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान सोसाइटी से संबंधित फाइल पर कार्रवाई की थी.
महाराष्ट्र में गणपति महोत्सव पूरे जोश से जारी है. एक ओर जहां गणपति के विभिन्न रूपों से पंडाल सजे हैं तो दूसरी ओर लोगों ने अपने अपने घरों में भी गणपति की स्थापना की है.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने बारे में विकीलीक्स द्वारा किये गए खुलासों को बेबुनियाद और बेहूदा करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि इस वेबसाइट का मालिक या तो पागल हो गया है अथवा वह विरोधी पार्टियों के हाथों का खिलौना बन चुका है.
भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 ‘बाइसन’ पंजाब के पटियाला जिले में शांबू के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में विमान का पायलट बाल-बाल बच गया.
गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर भाजपा सदस्यों का संसद में हंगामा जारी रहा, जिसके चलते लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद और राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिये स्थगित कर दी गयी.
भारत और बांग्लादेश ने लंबे समय से चली आ रही सीमा समस्या को उस समय हल कर लिया जब दोनों देशों ने जमीनी सीमा के सीमांकन और एक दूसरे के देश के 162 इलाकों के आदान प्रदान पर ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये. लेकिन तीस्ता और फेनी नदी जल के बंटवारे पर कोई समझौता नहीं होने से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहली यात्रा की चमक फीकी पड़ गयी.
हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी द्वारा आहुत हड़ताल से कश्मीर घाटी में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. यह हड़ताल गिलानी ने घाटी में युवाओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया.
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के कारण मैच को 23-23 ओवर का कर दिया गया. भारत ने चोटिल रोहित शर्मा की जगह मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया.