खचाखच भरे दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर के स्वागत कक्ष के बाहर आज सुबह हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं.
माना जा रहा है कि अदालत के गेट क्रमांक चार और पांच के बीच एक ब्रीफकेस में विस्फोटक रखे गए थे.
विस्फोट सुबह लगभग सवा 10 बजे हुआ. उस समय लगभग 100 से 200 लोग प्रवेश पास पाने के लिए वहां इंतजार कर रहे थे. उस समय कई वकील भी वहां मौजूद थे.
इस ‘आतंकवादी हमले’ की निंदा करते हुए गृह मंत्री पी चिदंबरम ने संसद में कहा कि हमले में नौ लोग मारे गए हैं, जबकि 47 घायल हैं, जिनमें से कई गंभीर हालत में हैं.
हरकत-उल-जेहादी ने आजतक को मेल भेजकर दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. उसका मेल आईडी
हरकतउलजेहादी2011@जीमेल.कॉम बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरकत-उल-जेहादी ने आजतक को मेल भेजकर दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. उसका मेल आईडी हरकतउलजेहादी2011@जीमेल.कॉम बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चिदंबरम ने घोषणा की कि विस्फोट की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि बम के ब्रीफकेस में रखे होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.
केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि ‘मध्यम से तेज तीव्रता’ वाले इस विस्फोट के बाद ‘गहरा गड्ढा’ हो गया है.
इसके पहले 25 मई को हुए एक विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गई थी. इसके चलते राजधानी में हाईअलर्ट घोषित करते हुए सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ था.
बुधवार का दिन अदालत के लिए व्यस्तता से भरा होता है क्योंकि यह जनहित याचिकाओं की सुनवाई का दिन है. इस दिन अदालत परिसर में अपने कार्य के सिलसिले में बहुत से लोग पहुंचते हैं.
चिदंबरम ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली पुलिस को सुदृढ़ बनाने के अनेक उपाय करने, उसकी क्षमता को बढ़ाने तथा दिल्ली पुलिस के हाई अलर्ट पर रहने के बावजूद आज यह दुखद घटना हुई है.
सदन की कार्यवाही साढ़े 12 बजे दोबारा शुरू होने पर गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने घटना के बारे में दिए अपने बयान में कहा, ‘दिल्ली आतंकवादी गुटों के निशाने पर है. संसद सत्र के दौरान दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया जाता है.
लोकसभा में आज दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की गयी और इसमें हताहत हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने बम विस्फोट को आतंकी हमला बताया. लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि सरकार उचित कार्रवाई करें और दोषियों को पकड़े.
विस्फोट अदालत के गेट क्रमांक चार और पांच के बीच स्वागत कक्ष पर सुबह लगभग सवा 10 बजे हुआ.
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है तथा हर आने जाने वाले यात्री पर नजर रखी जा रही है और संदिग्ध यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है.
रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और माल मल्टीप्लेक्स में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर हुए इस धमाके में 20 से 25 लोग घायल हुए.
मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि 45 लोगों के घायल होने की सूचना है.
विस्फोट के बाद गृहमंत्रालय में आपात बैठक चल रही है. गृहमंत्री 12.30 बजे संसद में बयान देंगे. 3 महीने 13 दिन बाद यह घटना फिर से हाई कोर्ट के सामने हुई है.
देखें विस्फोट की ताजा तस्वीरों को घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गेट नंबर 5 के पार्किंग में खड़े एक कार में हुआ धमाका.
दिल्ली हाईकोर्ट के पास हुए बम धमाके में 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.
मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. घायलों की संख्या 65 हो गई है.
दिल्ली ब्लास्ट के सिलसिले में एक कार का पता चला है. तस्वीर में दिखाये गए सेट्रों कार की जानकारी 3 लड़कों ने दी है. उनका कहना है कि उन्हें होटल हयात से एयरपोर्ट तक इसी कार में लिफ्ट दिया गया था.
दिल्ली ब्लास्ट के सिलसिले में आजतक को जो ई-मेल आया था वो जम्मू के किश्तवाड़ के इसी कैफे से आया था.
एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि धमाके में 20-25 लोग घायल हुए हैं.
धमाके की चश्मदीद रोहित शर्मा ने बताया कि धमाका ज्यादा तेज नहीं था लेकिन कम भी नहीं था. काफी लोग घायल हुए हैं. 20-25 लोग घायल हो सकते हैं.
दिल्ली बार एसोसिएशन की अध्यक्ष राकेश टिक्कू ने बताया धमाके की आवाज बेहद तेज थी. घायलों को एंबुलेस में ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि बम को एक ब्रीफकेस में रखा गया था. हालांकि प्राप्त खबरों के मुताबिक 10 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अबतक हादसे में घायलों की संख्या 20-25 के आसपास है.
पुलिस ने आसपास के इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है. मौके पर एंबुलेस भी पहुंच गई. यह धमाका करीब 10.14 बजे हुआ.
दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर धमाका हुआ है. कोर्ट परिसर के बाहर गेट नंबर 5 के पास धमाके की खबर मिली. मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंच गई है.
बुधवार को आम तौर पर अदालत में अधिक कामकाज होता है क्योंकि यह दिन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के लिए मुकर्रर है और लोग बड़ी संख्या में अदालत परिसर में आते हैं.
कुछ घायलों का अदालत परिसर में बने दवाखाने में इलाज किया गया, जबकि बाकियों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इनमें से कुछ की हालत गंभीर हो सकती है. आधिकारिक तौर पर घायलों की संख्या के बारे में अभी नहीं बताया गया है.
पूरे इलाके को खाली कराया गया. सूटकेस में रखा गया था बम: पुलिस
धमाके में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जबकि घायलों की संख्या 30 बताई जा रही है. गृह सचिव ने आपात बैठक बुलाई है. देखें लाइव टीवी ...
www.aajtak.in/livetv मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि 45 लोगों के घायल होने की सूचना है.
विस्फोट के बाद गृहमंत्रालय में आपात बैठक चल रही है. गृहमंत्री 12.30 बजे संसद में बयान देंगे. 3 महीने 13 दिन बाद यह घटना फिर से हाई कोर्ट के सामने हुई है.
देखें विस्फोट की ताजा तस्वीरों को मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. घायलों की संख्या 65 हो गई है.
एनआईए ने की आतंकवादी हमले की पुष्टि.
बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 65 लोग घायल हैं. घायलों को एम्स, राममनोहर लोहिया अस्पताल एवं सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हेल्प लाइन नंबर 011 23404040 जारी किया गया है. दिल्ली के मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह पूछे जाने पर कि क्या यह विस्फोट एक आतंकवादी हमला है, सिंह ने कहा, ‘यह इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की ही तरह का था, जिसका आतंकवादी गुट इस्तेमाल करते हैं.
केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने बताया कि ‘मध्यम से उच्च तीव्रता’ वाले इस विस्फोट से विस्फोट स्थल पर ‘गहरा गड्ढा’ हो गया है.
अदालत की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मुख्य अदालत परिसर, जिसमें सभी अदालत कक्ष स्थित हैं, उन्हें खाली करा लिया गया है.
गेट क्रमांक पांच पर लगभग 100 से 200 लोग कतार में खड़े थे, जो प्रवेश पास मिलने का इंतजार कर रहे थे. घटनास्थल पर कई वकील भी मौजूद थे.
दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर के बाहर पिछले चार महीने में यह दूसरा विस्फोट है. इसके पहले यहां 25 मई को एक विस्फोट हुआ था, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ था.
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आने और जाने वाली गाड़ियों के डिब्बों में भी यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है.
जगह जगह लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है और सामान की जांच की जा रही है.
दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर आज सुबह हुये बम विस्फोट के बाद देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट के मद्देनजर देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. धमाके में नौ लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में गणेश चतुर्थी महोत्सव के कारण ज्यादातर जगहों पर भारी भीड़ जमा है.
त्योहार को देखते हुए शहर में हर जगर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और उन्हें चौकन्ना रहने को कहा गया है.
अधिकारी ने बताया, ‘हम चौकन्ने हैं और त्योहार के मौसम में किसी दुर्घटना से बचने के लिए हर संभव सावधानी बरत रहे हैं. मुंबई के सभी महत्वपूर्ण स्थानों और अदालत परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.’ अधिकारी ने बताया कि पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
विस्फोट एक सार्वजनिक स्थल पर हुआ, जहां कोई भी आकर सूटकेस रख कर जा सकता है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्डस (एनएसजी) और फॉरेंसिक विभाग के दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
घटनास्थल पर एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन भी पहुंच गए हैं.
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट स्थल का दौरा किया. इस विस्फोट में नौ लोगों की जान चली गयी है.
चिदंबरम यहां पर एक बज कर कुछ मिनट पर पहुंचे और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ बातचीत की.
गृह मंत्री दुर्घटनास्थल पर 10 मिनट तक रूके और संवाददाताओं से बिना कोई बात किये यहां से निकल गये.
दिल्ली सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के निकट संबंधी को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.
दिल्ली पुलिस ने चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर स्केच जारी किए हैं.
इस व्यक्ति पर विस्फोट के लिए सूटकेस रखने का आरोप है.
दिल्ली पुलिस को आशंका है कि इस चेहरे से मिलते-जुलते व्यक्ति ने विस्फोट को अंजाम दिया.
दिल्ली पुलिस ने 2 संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं.