पेरिस हिल्टन के लिए मुंबई दौरा एक बिजनेस ट्रिप होगा. वे 24 सितंबर को भारत आएंगी. पेरिस मुंबई में 3 रात और चार दिन के लिए मुंबई में रहेंगी.
इस दौरे पर पेरिस हिल्टन के साथ निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करन का एक एपीसोड शूट करेंगे. ऐसे कायास लगाए जा रहे हैं कि हिल्टन के लिए एक मशहूर बॉलीवुड हस्ती पार्टी देने वाले हैं.
मशहूर सोशलाइट और हॉलीवुड अदाकारा पेरिस की यह पहली भारत यात्रा है और इस दौरे के दौरान वे अपने फैन से भी मिल सकती हैं.
ब्रांड कॉन्सेप्ट फैशन ब्रांड ने सितंबर अंत में पेरिस हिल्टन के मुंबई दौरे की पुष्टि की. ब्रांड कॉन्सेप्ट देश का पहला लाइसेंसिंग फैशन ब्रांड है.
सोशलाइट पेरिस हिल्टन भारत में अपने हैंडबेग और अन्य चीजों की लांचिंग के लिए इस माह के अंत में मुंबई का दौरा करेंगी.