भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने नोट के बदले वोट मामले में जेल भेजे गये भाजपा के दो पूर्व सांसदों का आज संसद में जम कर बचाव करते हुए कहा कि अगर वे दोनों दोषी हैं तो फिर उन्हें भी सलाखों के पीछे डाला जाये.
रालेगण सिद्धि में भगवान गणेश की आरती करते गांधीवादी अन्ना हजारे.
दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों में प्रभावित हुए लोगों के परिजनों से मिलते मनिंदरजीत सिंह बिट्टा.
दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नम्बर पांच के बाहर हुए बम विस्फोट मामले में सुराग पाने के लिए हाथ-पांव मार रहीं सुरक्षा एजेंसियों के हाथ घटना के दूसरे दिन गुरुवार को भी खाली रहे. जांच एजेंसी हालांकि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं.
महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के दौरान भक्तों ने भगवान गणेश की 17 फुट की प्रतिमा बनाई. इस प्रतिमा की खासियत यह है कि इसे 16 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के गहनों से सजाया गया है.
महाराष्ट्र में गणेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और मुस्लिम भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने विद्यार्थियों से कहा कि वे लीक से हटकर चलें और उन कामों को अपने हाथ में लें जिन्हें नामुमकिन माना जाता है.
कलाम ने एम एस रामैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्वर्ण जयंती समारोह में कहा कि आप घिसे-पिटे तरीकों को छोड़कर बेजोड़ बन सकते हैं. विद्यार्थियों को बेजोड़ बनने की दिशा में काम करना चाहिये.
रामनरेश यादव को प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुशील हरकोहली ने राजभवन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल को शपथ ग्रहण करने के पश्चात गार्ड आफ आनर दिया गया और उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया.
दुनिया भर में शानदार और लग्जरी कारों के निर्माण के लिए मशहूर मर्सडीज बेंज भारतीय बाजार में अपने कारों के विशाल रेंज में एक और इजाफा किया है. इस बार मर्सडीज ने अपने लग्जरी सी क्लास सिडान कार को नये रूप में पेश किया है.
अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की और भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों एवं दिल्ली उच्च न्यायालय में हुए बम विस्फोट पर बातचीत की.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ओणम के अवसर पर लोगों को बधाई दी है. इस अवसर पर पाटिल ने अपने संदेश में लोगों से कहा है, ‘ओणम के शुभ अवसर पर मैं केरल के लोगों और दुनिया भर में बसे सभी मलयाली लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.’ उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि रंग और उत्साह का यह त्यौहार पूरे देश में समृद्धि और उल्लास लाए.
भ्रष्टाचार, महंगाई, 2जी स्पेक्ट्रम सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के भारी हंगामे के कारण बार बार बाधित हुआ संसद का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. हंगामे के साथ शुरू हुए इस सत्र का अंतिम दिल भी हंगामे से अछूता नहीं रहा.