आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा के हमलों का सामना कर रही सरकार ने मुख्य विपक्षी दल पर पलटवार करते हुए कहा कि उसके डीएनए में द्विदलीय राजनीति को स्वीकार करना नहीं है. भाजपा नेता सुषमा स्वराज और अरूण जेटली द्वारा संवाददाता सम्मेलन में सरकार पर हमला बोले जाने के कुछ ही देर बाद गृहमंत्री पी चिदंबरम और संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ मोर्चा खोला.
भाजपा संसदीय बोर्ड ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ रथयात्रा निकालने के फैसले का समर्थन किया है और इसे सफल बनाने की खातिर पार्टी महासचिवों से जुट जाने के लिए कहा गया है.
निजी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 6,000 नयी भर्तियां करेगा. बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर ने संवाददाताओं से कहा ‘‘हमारा कारोबार सालाना 18 से 20 फीसद की दर से बढ रहा है. हम कुछ नई शाखाएं खोल रहे हैं. उम्मीद है हम पांच से छह हजार नए लोगों को नियुक्त करेंगे.’’
दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर भीषण विस्फोट के दो दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि इस घटना की जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. दूसरी ओर ईमेल के जरिए अहमदाबाद में बड़े हमले की धमकी मिली है.
उत्तर भारत में मानसून की सक्रियता जारी है जिसके चलते शुक्रवार को भारी बारिश हुई और राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह जल जमाव के चलते यातायात और बिजली व्यवस्था चरमरा गई. इसके साथ ही बारिश से संबंधित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रशंसा करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने गांधीवादी कार्यकर्ता को इस बात के लिये बधाई दी है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के लोगों को काली की जगह सफेद टोपी पहना दी और भगवा की जगह राष्ट्रध्वज थमा दिया.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनिता लोकायुक्त अदालत में पेश हुए. गौरतलब है कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में समन जारी किये गये थे. उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत मंजूर कर लिये जाने के बाद कुमारस्वामी अपनी पत्नी के साथ लोकायुक्त अदालत पहुंचे.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 58वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का वितरण किया. इस मौके पर समारोह में कंगना रानाउत भी मौजूद थीं.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सिनेमा को समाज तक संदेश पहुंचाने का सशक्त माध्यम करार देते हुए फिल्मकारों से समाज की भलाई के लिये इसकी ताकत का इस्तेमाल करने का आहवान किया. प्रतिभा पाटिल ने 58वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर कहा ,‘‘सिनेमा संदेश पहुंचाने का सशक्त माध्यम है. फिल्म उद्योग से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि समाज की भलाई के लिये सिनेमा की ताकत का इस्तेमाल करे क्योंकि युवा इससे बहुत प्रभावित होते हैं.’’
पोस्को परियोजना को एक बड़ी राहत देते हुए उड़ीसा उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा पोस्को परियोजना के लिए वन भूमि के अधिग्रहण पर कोई अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया. लेकिन साथ ही न्यायालय ने कहा कि निजी भूमि के अधिग्रहण के मामले में यथास्थिति बरकरार रखी जाएगी.
मुंबई में लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने हाथों में देशवासियों से एकजुटता की अपील करने वाले पोस्टर-बैनर ले रखे थे.
दिल्ली में हाईकोर्ट के बाहर ब्लास्ट के बाद देश के अन्य शहरों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बैंगलोर में भी चौकसी बढ़ा दी गई है.
इसी माह होने वाली नोकिया चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी बालीवुड स्टार शाहरुख खाने के कंधों पर होगी. आधिकारिक प्रसारणकर्ता ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने शाहरुख को क्रिकेट टूर्नामेंट के ‘चेहरे’ के रूप में जोड़ा है. साथ ही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी प्रचार अभियान का हिस्सा होंगी.