अन्ना हजारे ने एक बार फिर हुंकार भरी है. अन्ना ने अपने गांव रालेगण सिद्धि में अपने कोर ग्रुप की बैठक से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता लोकपाल बिल का विरोध करने वाले नेताओं का जनता घेराव करे.
कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी शुक्रवार की शाम ही रालेगण सिद्धि पहुंच गए थे.
रालेगण सिद्धि पहुंचे टीम अन्ना के सदस्य जस्टिस संतोष हेगड़े ने कहा है कि आंदोलन के आगे की दिशा लोकपाल बिल को लेकर संसद के रुख पर निर्भर करेगी. इंडिया अगेंस्ट करप्शन के साथ जुड़े लोग देशभर से रालेगण सिद्धी पहुंच रहे हैं.
कोर कमिटी की बैठक में आंदोलन के आगे की दशा-दिशा, संगठन को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विचार-विमार्श किया जा रहा है. कोर ग्रुप की बैठक रविवार शाम तक चलेगी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंख ने पार्टी आलाकमान से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. निशंख को शनिवार सुबह दिल्ली तलब किया गया था, जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर पर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ निशंख की बैठक हुई.
शनिवार सुबह पार्टी आलाकमान और बीजेपी के तमान बडे नेताओं के साथ निशंख की बैठक हुई है. निशंक को दिल्ली तलब किया गया था. पार्टी किसी भी वक्त उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए जांच एजेंसियों को और सशक्त बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद देश के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गया है.
राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ पड़ोसी देशों ने आतंकवाद से लड़ने में हमारी मदद की है. प्रधानमंत्री नेकहा कि आतंकवाद और वामपंथी चरमपंथ हमारे समाज के लिए दो बड़ी चुनौतियां हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावों में अध्यक्ष पद पर जहां एनएसयूआसई ने कब्जा जमाया है, वहीं बाकि के तीन पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. यह चुनाव शुक्रवार को हुए थे.
विधानसभा चुनाव से पहले दामन को पाक-साफ दिखाने की कवायद में जुटी भाजपा ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को उनके पद से हटा दिया. भुवन चंद खंडूरी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे.
उड़ीसा के कटक में आई भीषण बाढ़ का नजारा गंभीर हालात को बयां कर रहा है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत-फ्रांसीसी आधुनिक उष्णकटिबंधीय जलवायु निगरानी उपग्रह मेघा-ट्रोपिक्स के प्रक्षेपण को अंतिम रूप देने में लगा है. उम्मीद है कि इस उपग्रह को जल्द ही श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किया जाएगा.
जम्मू में भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते भक्तगण.
9/11 हमलों की 10वीं बरसी की पूर्वसंध्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि भयावह हमलों के बाद के ‘मुश्किल’ दशक में खतरे के बीच अमेरिका मजबूती से टिका रहा, आंतरिक सुरक्षा को बढ़ाया और अल कायदा को हार की राह पर ढकेला.
टीआरएस प्रमुख ने कुछ इस तरह के पोस्टर जारी किए हैं...
'मदर टेरेसा प्रेरणा दिवस' के मौके पर पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम आयोजित किए गए.