अभिनेत्री राइमा सेन भी राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में मौजूद थीं.
अभिनेत्री राइमा सेन भी राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में मौजूद थीं.
‘इरू कोडुगल’, ‘अपूर्वा रागांगल’ और ‘एक दूजे के लिए’ जैसी फिल्में बनाने वाले 81 वर्षीय लेखक, निर्देशक और निर्माता बालाचंदर ने अपने कैरियर में करीब 80 फिल्में बनाई.
सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन का करियर शुरू करने वाले मशहूर तमिल फिल्मकार के बालाचंदर को 58वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दादा साहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया.
निर्माता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के साथ निर्देशक अभिनव कश्यप को सलमान खान अभिनीत ‘दबंग’ के लिए संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया.
इस दौरान अरबाज अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान के साथ पहुंची थी.
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार फिल्म 'दो दुनी चार' के लिए निर्माता अरिन्दम चौधुरी और निर्देशक हबीब फैसल को दिया गया.
इनाम मिलने के बाद अरबाज खान ने कहा कि उन्हें इस खुशी के बयां करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं, वो और नका परिवार इस इनाम को पाकर बहुत खुश है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में इस बार चार बाल कलाकारों को विभिन्न फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार 'अदामिन्ते माकन आबु' (मलयालम) के निर्माता सलीम अहमद और अशरफ बेदी को दिया गया.
इंदिरा गांधी पुरस्कार फिल्म 'बाबू बैंड बाजा' (मराठी) के लिए निर्देशक राजेश पिनजानी और निर्माता नीता जाधव को दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार 'दबंग' (हिंदी) के निर्माता अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा और ढिलिन मेहता तथा निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप को दिया गया.
राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरिगस दत्त पुरस्कार फिल्म 'मोनेर' को दिया गया.
रजनीकांत के दामाद तथा तमिल अभिनेता के धनुष और तमिल, मलयालम अभिनेता सलीम कुमार को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.
राष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उल्लखनीय योगदान देने के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाता है. पुरस्कार विजेता का चयन प्रसिद्ध व्यक्तियों की समिति करती है.
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन पुरस्कार विशाल भारद्वाज को और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार रेखा भारद्वाज को गीत 'ससुराल गेंदा फूल' के लिए दिया गया.
दंबग के लिए अभिनव कश्यप को बेस्ट डायरेक्शन का खिताब और फिल्म 'इश्किया' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का खिताब लेने विशाल भारद्वाज पहुंचे जबकि उनकी पत्नी रेखा भारत को इस साल का बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का पुरस्कार मिला.
इस बार जिन फिल्मों के पुरस्कार से नवाजा गया है उसमें हैं बआरबाजा खान निर्देशित फिल्म दबंग, तमिल फिल्म 'अडाकुलम', मलयालम फिल्म 'अदामिंटे मकन अबू', मराठी फिल्म 'मी सिंधुताई सपकाल', विशाल भारद्वाज की 'इश्किया' और मराठी फिल्म 'बाबू बैंड बाजा'. जिन्हें चार से ज्यादा पुरस्कार मिले हैं.
दादा साहब पुरस्कार इस बार मशहूर तमिल फिल्मकार के. बालाचंदर को दिया गया है आपको बता दें कि इन्होंने ही हिंदी में एक-दूजे के लिए बनायी थी जो कि एक मेगा हिट थी.
58वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का वितरण शुक्रवार शाम महामहिम प्रतिभा पाटिल ने अपने करकमलों से कर दिया.
अभिनेत्री कंगना रनौत राष्ट्रीय पुरस्कार समरोह में गेस्ट पंक्ति में दिखीं.