मां बनने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने भी गणपति के दरबार में जाकर मत्था टेका.
ऐश्वर्या अपने परिवार वालों के साथ मुंबई के सिद्धविनायक मंदिर पहुंची.
ऐश्वर्या के साथ उनकी माता और पिता भी साथ थे.
ऐश्वर्या ने सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.
अपने तख्त पर विराजमान गणपति को विसर्जित करते लोग.
गणपति की विशाल मूर्ति. लोगों ने बड़े हर्षो उल्लास से गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया.
शंख पर सवार गणपति को विसर्जित करते लोग.
मुंबई के अलग-अलग पंडालों ने गणपति की तरह तरह की मूर्तियां बनाई थी.
गणपति बप्पा मोरया...अगले बरस तू जल्दी आ....की आवाज चारों ओर से आ रही थी.
मुंबईवासियों ने रविवार को समुद्र किनारे पहुंचकर गजराज को विसर्जित किया.
अनंत चतुर्दशी के दिन मुंबईवासी गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने में व्यस्त रहे.
मुंबई में गजराज इस बुलंद आवाज के साथ विदा हो गए कि अगले बरस तू फिर जल्दी आ.